रोहित शर्मा ने कप्तानी जाने के बाद आगामी वनडे सीरीज को लेकर पहली बार तोड़ी चुप्पी, कहा - ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ...

टीम इंडिया की वनडे कप्तानी जाने के बाद रोहित शर्मा ने पहली बार वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया मे खेलने को लेकर कहा कि अब ऑस्ट्रेलिया में मजा आने वाला है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

रोहित शर्मा

Story Highlights:

रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल बने वनडे कप्तान

रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया में खेलने के लिए बेताब

ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए रोहित शर्मा को वनडे कप्तानी से हटाकर शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया. रोहित की जगह जबसे गिल कप्तान बने हैं तो चारों तरफ चर्चाओं का दौर जारी है. ऐसे में कप्तानी जाने के बाद रोहित शर्मा ने पहली बार वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया मे खेलने को लेकर कहा कि अब उनके खिलाफ खेलने में मजा आने वाला है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज को लेकर क्या बोले रोहित शर्मा ?

भारत को बीते कुछ सालों में एक नहीं बल्कि दो बार आईसीसी ट्रॉफी जिताने वाले कप्तान रोहित शर्मा ने अब कप्तानी जाने के बाद सीएट अवॉर्ड समारोह में आईसीसी ट्रॉफी को लेकर कहा,

मुझे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना पसंद है और मुझे वहां के फैंस के बीच बैटिंग करना अच्छा लगता है. क्योंकि वहां के लोग क्रिकेट को बहुत पसंद करते हैं.

रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया में कैसा है रिकॉर्ड ?

रोहित शर्मा की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर वो अभी तक 30 वनडे मुकाबले खेल चुके हैं. जिसमे उनके नाम 90.59 के स्ट्राइक रेट और 53 के बेहतरीन औसत के साथ 1328 रन दर्ज हैं. रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके घर मे पांच वनडे शतक भी लगा चुके हैं, जिसमें 171 रन की पारी बेस्ट है.

रोहित शर्मा कब तक खेलेंगे वनडे क्रिकेट ?

रोहित शर्मा को लेकर टीम इंडिया की वनडे कप्तानी गंवाने के बाद चारों तरफ तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. कई फैंस का मानना है कि बीसीसीआई अब उनको 2027 वनडे वर्ल्ड कप के लिए नहीं देख रही है. जिससे ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर वो वनडे से भी संन्यास ले सकते हैं. इसके अलावा दूसरा धड़ा ये भी मान रहा है कि रोहित अब बतौर प्लेयर 2027 तक हर हाल मे वनडे क्रिकेट खेलते रहेंगे.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कब होगा सीरीज का आगाज ?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज 19 अक्टूबर से होगा. इसके बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. वनडे सीरीज के चलते रोहित शर्मा और विराट कोहली आईपीएल के बाद क्रिकेट के मैदान में खेलते नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें :- 

रोहित ने ICC इवेंट जीतने पर द्रविड़ को दिया क्रेडिट, गंभीर का नहीं लिया नाम

वरुण चक्रवर्ती ने गौतम गंभीर की कोचिंग के बारे में किया जोरदार खुलासा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share