टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर कुलदीप यादव को पहले वनडे में जगह नहीं मिली. भारत को जब ऑस्ट्रेलिया के सामने हार मिली तो कुलदीप को बाहर रखने और हर्षित राणा को खिलाने पर हंगामा खड़ा हो गया. सबका मानना था कि हाल ही में एशिया कप और वेस्ट इंडीज सीरीज में कहर बरपाने वाले कुलदीप यादव को बाहर नहीं रखना चाहिए था. इस पर टीम इंडिया के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने कहा कि विकेट और टीम के बैलेंस को देखते हुए उनकी जगह नहीं बन सकी थी.
ADVERTISEMENT
कुलदीप यादव को क्यों नहीं मिली जगह ?
23 अक्टूबर को एडिलेड में होने वाले दूसरे वनडे मैच से पहले टीम इंडिया के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने कुलदीप यादव को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,
उनकी जगह पिच का स्वरूप और टीम के बैलेंस पर निर्भर करती है. कप्तान, हेड कोच और बाकी सभी लोग किसी एक व्यक्ति के बारे में सोचने के बजाए पूरी टीम के संतुलन के आधार पर फैसला करते हैं.
कुलदीप यादव का कहर
कुलदीप यादव ने हाल ही में एशिया कप 2025 के दौरान सबसे अधिक 17 विकेट अपने नाम किए थे. जिसके चलते सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टी20 टीम इंडिया चैंपियन बनी. इसके अलावा कुलदीप ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 12 विकेट चटकाए और एक पांच विकेट हॉल भी लिया. इतने शानदार प्रदर्शन के बावजूद कुलदीप को पहले वनडे से बाहर करके उनकी जगह वाशिंगटन सुंदर को खिलाया गया.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुलदीप का वनडे में कैसा है प्रदर्शन ?
कुलदीप के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट के प्रदर्शन पर नबजर डालें तो अभी तक 23 मैचों मे वह इस टीम के बल्लेबाजों को 31 बार आउट कर चुके हैं. अब कुलदीप यादव को टीम इंडिया दूसरे वनडे में शामिल करना चाहेगी.
कुलदीप कैसा है करियर ?
कुलदीप यादव अभी तक भारत के लिए 15 टेस्ट मैचों में 68 विकेट ले चुके हैं. इसके अलावा 113 वनडे मैचों मे उनके नाम 181 विकेट और 47 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों मे कुलदीप भारत के लिए 86 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. अब कुलदीप टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में अपनी गेंदबाजी से वनडे सीरीज के बाकी दोनों मैच जिताना चाहेंगे. लेकिन इसके लिए उनको प्लेइंग इलेवन मे शामिल करना कप्तान गिल का काम होगा.
ये भी पढ़ें :-
रोहित की जगह लेने की तैयारी कर रहे जायसवाल, बैटिंग कोच ने बताई प्लानिंग
IND vs AUS: भारत के खिलाफ सेलेक्शन होने पर हैरानी, शेड्यूल के लिए गूगल करना पड़ा
ADVERTISEMENT