टीम इंडिया ने सिडनी में किया नए साल का शानदार अंदाज में स्‍वागत, देर रात की जमकर मस्‍ती, देखें Photos

टीम इंडिया बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी के 5वें और आखिरी टेस्‍ट के लिए इस वक्‍त सिडनी में है. सिडनी में तीन जनवरी से भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच टेस्‍ट मैच खेला जाएगा.

Profile

किरण सिंह

टीम इंडिया

1/7

|

टीम इंडिया बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी के 5वें और आखिरी टेस्‍ट के लिए इस वक्‍त सिडनी में है. सिडनी में तीन जनवरी से भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच टेस्‍ट मैच खेला जाएगा. 

सरफराज खान

2/7

|

सीरीज के आखिरी मुकाबले से पहले भारतीय प्‍लेयर्स ने सिडनी में साल 2025 का शानदार स्‍वागत किया. सरफराज खान ने न्‍यू ईयर सेलिब्रेशन की फोटो इंस्‍टाग्राम पर शेयर की, जो काफी वायरल हो रही है.

सरफराज

3/7

|

सरफराज, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, मोहम्‍मद सिराज, हर्षित राणा इस दौरान सिडनी के ओपेरा हाउस में जमकर मस्‍ती करते हुए नजर आए. उन्‍होंने मस्‍ती की कई फोटो शेयर की. 
 

सिडनी

4/7

|

पांच मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 1-2 से पीछे है. मेलबर्न टेस्‍ट गंवाने के साथ ही टीम इंडिया सीरीज में पिछड़ गई. अब सिडनी में भारतीय टीम की नजर सीरीज बराबर करने पर होगी. 

रोहित शर्मा

5/7

|

मेलबर्न टेस्‍ट में ना तो कप्‍तान रोहित शर्मा चले और ना ही विराट कोहली. ऋषभ पंत भी बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे, जबकि शुभमन गिल को बेंच पर बैठना पड़ा था.

सिडनी टेस्‍ट

6/7

|

नए साल का पहला दिन टीम इंडिया का रेस्‍ट डे था. बुधवार को टीम ने कोई प्रैक्टिस नहीं क‍ी. भारतीय टीम गुरुवार को नेट्स में प्रैक्टिस करने उतरेगी. सिडनी टेस्‍ट से पहले टीम इंडिया  का एक ही नेट्स सेशन होगा. 

वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप

7/7

|

टीम इंडिया के लिए वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्‍मीदों को बचाए रखने के लिए हर हाल में सिडनी में जीत जरूरी है.अगर सिडनी टेस्‍ट टीम इंडिया गंवा देती है तो उसका लगातार तीसरी बार  वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने का सपना लगभग खत्‍म हो जाएगा.
 

Related Photo-Gallery
follow whatsapp