ADVERTISEMENT
कौन है ये बांग्लादेश का थर्ड अंपायर? जिसने यशस्वी जायसवाल को फैसला बदलकर मेलबर्न में दिया आउट तो मचा बवाल
IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न के मैदान में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टीम इंडिया को 184 रन से हराया और यशस्वी जायसवाल के आउट होने पर हंगामा मच गया.

SportsTak
अपडेट:

1/7
|
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न के मैदान में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टीम इंडिया को चेज करने के लिए 340 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में टीम इंडिया दूसरी पारी में 155 रन ही बना सकी और उसे 184 रन से हार का सामना करना पड़ा.

2/7
|
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न के मैदान में यशस्वी जायसवाल जब 84 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो उनको मैदानी अंपायर द्वारा नॉटआउट दिए जाने के बाद जब थर्ड अंपायर ने आउट दिया तो हंगामा खड़ा हो गया. भारतीय दिग्गज जहां यशस्वी के सपोर्ट में नजर आए. वहीं रिकी पोंटिंग सहित तमाम ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों ने इसे सही फैसला बताया.
ADVERTISEMENT

3/7
|
दरअसल, पैट कमिंस की गेंद यशस्वी के बल्ले और ग्लव्स के बेहद करीब से निकली. इस पर मैदानी अंपायर ने आउट नहीं दिया तो ऑस्ट्रेलिया ने रीव्यू लिया. थर्ड अंपायर ने जब इसे चेक किया तो स्निको मीटर पर कोई हलचल नहीं थी लेकिन जब गेंद को देखा गया तो उनके ग्लव्स से टच करती नजर आई. इस आधार पर थर्ड अंपायर ने यशस्वी को आउट दिया तो वह भी मैदानी अंपायर से भिड़े. ऐसे में चलिए जानते हैं कि कौन है वो थर्ड अंपायर, जिसने बदला फैसला तो मचा हंगामा.

4/7
|
यशस्वी जायसवाल को मेलबर्न में आउट देने वाला थर्ड अंपायर बांग्लादेश का है, जिनका नाम शरफुद्दौला सैकल है. ऑस्ट्रेलिया के रीव्यू लेने आर बांग्लादेश के शरफुद्दौला ने इसे चेक किया और आउट करार दे दिया, जिसके बाद शरफुद्दौला को फैंस सोशल मीडिया में जमकर ट्रोल कर रहे हैं.

5/7
|
बांग्लादेश के शरफुद्दौला सैकल की बात करें तो आईसीसी एलीट पैनल के अंपायर हैं. अभी तक वह 100 वनडे, 73 टी20 इंटरनेशनल और 23 टेस्ट मैचों में अंपायर की भूमिका निभा चुके हैं. जबकि इसके अलावा 45 महिला अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी अंपायरिंग कर चुके हैं. शरफुद्दौला सैकल ने 2010 में पहली बार अंपायरिंग की थी और उनके पास 14 साल का अनुभव है.

6/7
|
बांग्लादेश के शरफुद्दौला सैकल ने जब यशस्वी जायसवाल को आउट दिया तो पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर भी उनसे खफा नजर आए. गावस्कर ने कमेंट्री के दौरान कहा किअगर आप तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो उसका ही इस्तेमाल करें. मैं जो कुछ भी देख रहा हूं, मैं हमेशा यही कहता हूं कि यह एक ऑप्टिकल भ्रम है. स्निको क्या कहता है? स्निको एक सीधी रेखा है. इसलिए ये बिल्कुल आउट नहीं है.

7/7
|
वहीं मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के 340 रनों के लक्ष्य के आगे टीम इंडिया के लिए दूसरी पारी में एक बार फिर रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे बल्लेबाज फ्लॉप निकले. यशस्वी जायसवाल ने जरूर उम्मीदें बांध रखी थी लेकिन जैसे ही वह 84 रन बनाकर आउट हुए तो टीम इंडिया 155 पर सिमट गई. अब ऑस्ट्रेलियाई टीम 5 मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे हो चुकी है.
ADVERTISEMENT
