IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे की भारतीय टेस्ट टीम में इन खिलाड़ियों का सेलेक्शन पक्का, जानिए किन-किनकी लगेगी लॉटरी!

भारतीय टेस्ट टीम को इंग्लैंड के साथ पांच टेस्ट की सीरीज खेलना है. 20 जून से सीरीज शुरू होगी और इसके लिए जल्द ही भारतीय स्क्वॉड का ऐलान होना है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

अजीत अगरकर गौतम गंभीर

1/11

|

भारतीय टेस्ट टीम को इंग्लैंड के साथ पांच टेस्ट की सीरीज खेलना है. 20 जून से सीरीज शुरू होगी और इसके लिए जल्द ही भारतीय स्क्वॉड का ऐलान होना है. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की अध्यक्षता में सेलेक्शन पैनल को न केवल स्क्वॉड चुनना है बल्कि नए टेस्ट कप्तान पर भी फैसला लेना है. जानकारी के अनुसार 24 मई को इंग्लैंड दौरे पर जाने वाले भारतीय टेस्ट खिलाड़ियों के नामों की घोषणा हो सकती है. अब जानिए किन-किनका सेलेक्शन पक्का है.

जसप्रीत बुमराह

2/11

|

जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड जाने वाली भारतीय टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज होंगे. उन्होंने इसी देश में पहली बार टेस्ट कप्तानी की थी. वे गजब की फॉर्म में हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट लिए थे. इंग्लैंड में भी टीम इंडिया को उनसे यही उम्मीद रहेगी. 

शुभमन गिल

3/11

|

शुभमन गिल का इंग्लैंड दौरे पर जाना तय है. वे भारत की कप्तानी के भी सबसे बड़े दावेदार हैं. शुभमन गिल भारतीय टेस्ट बैटिंग में सबसे अनुभवी नामों में से एक रहेंगे. यह उनका दूसरा इंग्लैंड दौरा होगा. वे भारत के लिए ओपनिंग और नंबर तीन पर खेल चुके हैं. कहा जा रहा है कि विराट कोहली के संन्यास के बाद शुभमन गिल भारत के नए नंबर चार हो सकते हैं.

केएल राहुल

4/11

|

केएल राहुल भारतीय टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से होंगे. वे विकेटकीपर की भूमिका भी निभा सकते हैं. साथ ही ओपनिंग से लेकर मिडिल ऑर्डर तक खेलने का अनुभव रखते हैं. ऐसे में उनका इंग्लैंड जाना तय है. इस बार वे फिर से ओपनर के रूप में दिख सकते हैं. 

यशस्वी जायसवाल

5/11

|

यशस्वी जायसवाल भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज हैं. उन्होंने डेब्यू के बाद से टेस्ट टीम में जगह पक्की कर ली. दो साल से जायसवाल टेस्ट खेल रहे हैं और अभी भारत के प्रमुख खिलाड़ी हैं. यह उनका पहला इंग्लैंड दौरा होगा और भारत को जोरदार शुरुआत देने का जिम्मा उन्हीं पर रहेगा. 

रवींद्र जडेजा

6/11

|

आर अश्विन के संन्यास के बाद रवींद्र जडेजा अभी भारत के सबसे अनुभवी स्पिनर हैं. उनका खेलना तय है. स्पिन बॉलिंग के साथ ही उनकी बैटिंग से भी इंग्लैंड में काफी उम्मीदें रहेंगी. 

ऋषभ पंत

7/11

|

ऋषभ पंत भारतीय टीम के प्रमुख विकेटकीपर बल्लेबाज होंगे. वे तीसरी बार इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट खेलने के लिए जाएंगे. वे भारत की कप्तानी की रेस में भी हैं लेकिन माना जा रहा है कि उन्हें उपकप्तान बनाया जा सकता है.

मोहम्मद सिराज

8/11

|

मोहम्मद सिराज भारतीय टीम के दूसरे प्रमुख तेज गेंदबाज होंगे. मोहम्मद शमी के लिए कहा जा रहा है कि उनका सेलेक्शन नहीं होगा. ऐसे में सिराज पर बुमराह का जोड़ीदार बनने का जिम्मा रहेगा. यह उनका दूसरा इंग्लैंड दौरा रहेगा.

वाशिंगटन सुंदर

9/11

|

वाशिंगटन सुंदर भारतीय टीम के नए ऑफ स्पिनर बन सकते हैं. बॉलिंग के साथ ही उनकी बैटिंग में भी दम है. ऐसे में वे बतौर ऑलराउंडर भारत के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं. गंभीर को उन पर काफी भरोसा है. 

ध्रुव जुरेल

10/11

|

ध्रुव जुरेल भारतीय टीम में दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में चुने जाएंगे. उन्होंने 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से टेस्ट डेब्यू किया था और मुश्किल हालात में बैटिंग करते हुए भारत को जीत दिलाते हुए दूसरे कीपर की भूमिका को अपने नाम किया था. 

कुलदीप यादव

11/11

|

कुलदीप यादव कलाई के स्पिनर के रूप में भारतीय टीम का हिस्सा बनने वाले हैं. उन्हें विदेशी दौरों पर खेलने के मौके बहुत कम मिलते हैं. लेकिन अश्विन के संन्यास से उनके लिए दरवाजे खुल सकते हैं. 

Related Photo-Gallery
follow whatsapp