भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा टेस्ट का मुकाबला रोमांचक मोड़ पर खत्म हो सकता है. आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह ने चौथे दिन ये साबित कर दिया कि टीम इंडिया इतनी आसानी से हार नहीं मानने वाली है. इसका नतीजा ये रहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत को फॉलोऑन की तरफ नहीं ढकेल पाई. भारतीय टीम भले ही खुद को सुरक्षित महसूस कर रही है लेकिन टीम इंडिया के सिर से अब तक खतरा नहीं टला है.
ADVERTISEMENT
बुमराह और आकाश दीप 5वें दिन बल्लेबाजी करेंगे क्योंकि टीम ने चौथे दिन का अंत 9 विकेट गंवा 252 रन पर किया. ऐसे में भारत अभी भी 193 रन पीछे है. ऑस्ट्रेलियाई टीम पांचवें दिन एक गेंदबाज के बिना खेलेगी और वो जोश हेजलवुड हैं. 5वें दिन बारिश के आसार हैं और कहा जा रहा है कि अगर मैच में बारिश आती है तो मुकाबला ड्रॉ हो सकता है.
इस नियम के तहत जीत सकती है ऑस्ट्रेलियाई टीम
ऑस्ट्रेलिया की टीम गाबा टेस्ट पर अभी भी कब्जा कर सकती है. और ऐसा तब होगा अगर पैट कमिंस एंड कंपनी एमसीसी के 15.2 नियम का इस्तेमाल करती है. इस नियम के तहत एक कप्तान विरोधी टीम की पहली पारी को खत्म करने के बाद अपनी टीम को बैटिंग कराए बिना विरोधी टीम को फिर बैटिंग पर भेज सकता है. उदाहरण के तौर पर अगर टीम इंडिया कल पहले ओवर में ही ढेर हो जाती है तो इससे ऑस्ट्रेलिया के पास 193 रन की लीड होगी. ऐसे में कमिंस अपनी टीम को बैटिंग कराए बिना इस नियम का इस्तेमाल कर भारत को फिर से बैटिंग पर भेज सकते हैं. इसके बाद बाकी का काम ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को करना होगा. लेकिन सवाल यही है कि क्या कमिंस एंड कंपनी ऐसा रिस्क लेगी.
बता दें कि फाइनल दिन कुल 98 ओवर फेके जाएंगे. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत को जल्द से जल्द आउट कर तेजी से रन बना टीम इंडिया को 300 से ऊपर का लक्ष्य देना चाहेगी. क्योंकि शुरुआती दिनों में कंगारू आगे थे लेकिन भारत को फॉलोऑन के लिए मजबूर न करने के बाद अब उनपर दबाव है. वहीं टीम इंडिया के लिए फिर पिछले गाबा टेस्ट को याद करना होगा जहां भारत ने पीछे रहते हुए जीत हासिल कर ली थी.
ये भी पढ़ें: