IND vs AUS: केएल राहुल की बैटिंग का ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने उड़ाया मजाक, कहा- उसके खिलाफ तो हम लोग...

केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पहले ही पहुंच चुके हैं. वे इंडिया ए की ओर से ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेलेंगे. इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलियाई पेसर स्कॉट बॉलैंड ने भारतीय बल्लेबाज को आउट करना आसान बताया.

Profile

SportsTak

KL Rahul in frame

KL Rahul in frame

Highlights:

केएल राहुल की ऑस्ट्रेलिया में 20.77 की औसत है.

केएल राहुल इंडिया ए के लिए खेलने को ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं.

केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पहले ही पहुंच चुके हैं. वे इंडिया ए की ओर से ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेलेंगे. इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलियाई पेसर स्कॉट बॉलैंड ने भारतीय बल्लेबाज को आउट करना आसान बताया. उन्होंने कहा कि केएल राहुल के खिलाफ तो शुरू से पलड़ा भारी कर लेंगे. राहुल के अलावा ध्रुव जुरेल भी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए. वे भी राहुल के साथ इंडिया ए में खेलेंगे और आगामी सीरीज से पहले वहां के हालात के अभ्यस्त होना चाहेंगे. 

राहुल अभी फॉर्म की समस्या से जूझ रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पहले मुकाबले के बाद उन्हें बाहर कर दिया गया. उन्हें बेंगलुरु में खेलने का मौका मिला था और वहां पर वे 12 व जीरो रन बना पाए थे. आखिरी दो टेस्ट के लिए उन्हें शुभमन गिल के लिए जगह खाली करनी पड़ी. लेकिन उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया में चुना गया है. उनका ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड खराब है. पांच टेस्ट में वहां पर 20.77 की औसत से रन बना सके हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई पेसर बॉलैंड को उम्मीद है कि वे आसानी से राहुल का काबू में कर लेंगे. 

बॉलैंड ने राहुल के लिए क्या कहा

 

बॉलैंड ने कहा कि इस बल्लेबाज को नियंत्रण में करने के लिए शुरू से ही हमले करने होंगे. उन्होंने कहा, 'वह वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी है लेकिन मेरे हिसाब से वह ऐसा है जिस पर बहुत जल्दी काबू किया जा सकता है. हमें उम्मीद है कि गर्मियों में ज्यादातर समय हमारा पलड़ा भारी रहेगा. दो साल पहले मैंने भारत में उसके खिलाफ बॉलिंग की थी लेकिन अपने घर में उसके खिलाफ खेलना अच्छा रहेगा.'

दाएं हाथ के इस बॉलर ने कहा कि भारतीय टीम मैनेजमेंट ऑस्ट्रेलिया पहुंचने से पहले अपना होमवर्क करके आएगी. उन्होंने कहा, 'यहां काफी बाउंस और सीम है. भारत में जो हम देखते आए हैं उसकी तुलना में यहां पर उनकी टीम का ढांचा पूरी तरह से अलग होगा.' 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share