भारत को सबसे ज्यादा तंग करने वाले बल्लेबाज की बॉक्सिंग डे टेस्ट से ठीक पहले मुश्किलें बढ़ी, फिटनेस साबित करने के लिए छोड़ना पड़ा नेट सेशन

ट्रेविस हेड चोटिल हैं और इसके लिए उन्हें अपनी फिटनेस टेस्ट साबित करनी पड़ रही है. हेड ने इसके लिए अभ्यास सेशन भी छोड़ दिया है.

Profile

Neeraj Singh

SportsTak-Hindi

मैदान पर ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ

Highlights:

ट्रेविस हेड अपनी फिटनेस साबित कर रहे हैं

हेड ने इसके लिए नेट्स सेशन छोड़ दिया

हेड चौथा टेस्ट भी मिस कर सकते हैं

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर से चौथे टेस्ट की शुरुआत होगी. दोनों टीमों के बीच मेलबर्न के मैदान पर ये बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला जाएगा. इस बीच दोनों टीमें जमकर तैयारी कर रही हैं. हालांकि भारतीय गेंदबाज यहां थोड़ा खुश हो सकते हैं क्योंकि सीरीज में सबसे ज्यादा तंग करने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने नेट्स सेशन नहीं किया. हेड ने ऐसा इसलिए नहीं किया क्योंकि उन्हें अपनी फिटनेस साबित करनी पड़ रही है. सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के अनुसार खिलाड़ी ने नेट सेशन नहीं किया और न ही वो प्रैक्टिस के दौरान नजर आए. 

बता दें कि कई रिपोर्ट्स में ये कहा जा रहा था हेड चौथे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं. तीसरे टेस्ट के बाद उनके अगला टेस्ट खेलने पर सबकुछ साफ नहीं था. क्योंकि वो दूसरी पारी में बैटिंग के दौरान वो सही तरीके से चल नहीं पा रहे थे. वहीं बाद में वो फील्डिंग के लिए भी नहीं आए. लेफ्ट हैंडर ने बाद में खुद ही ये साफ किया कि उन्हें बस थोड़ी सी थकावट हुई है और वो मेलबर्न टेस्ट तक पूरी तरह ठीक हो जाएंगे. 

सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के अनुसार ऑस्ट्रेलियाई टीम के एक प्रवक्ता ने कहा कि सोमवार का ट्रेनिंग सेशन ऑप्शनल था. प्रवक्ता ने बताया कि हेड को मेन प्रैक्टिस सेशन को खुद को साबित करना होगा जो चौथे टेस्ट से ठीक पहले होगा.  हेड अब तक सीरीज में सबसे बेस्ट खिलाड़ी रहे हैं. 

ऑस्ट्रेलिया को लग सकता है बड़ा झटका


भारतीय टीम ने पर्थ में ओपनिंग टेस्ट अपने नाम किया था. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड टेस्ट पर कब्जा जमाया. जबकि गाबा टेस्ट दोनों टीमों के बीच ड्रॉ हो गया. इस तरह सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम हर हाल में चौथे टेस्ट पर कब्जा करना चाहती है.

हेड की बल्लेबाजी की बात करें तो इस बल्लेबाज ने अब तक पूरी सीरीज में खेले गए 5 पारी में 81.80 की औसत के साथ कुल 409 रन ठोके हैं. इसमें उनके नाम दो शतक और एक अर्धशतक है. वो धांसू फॉर्म में हैं और भारतीय गेंदबाज इसी बल्लेबाज से सबसे ज्यादा तंग हैं. ऐसे में टीम इंडिया अब तक इस बल्लेबाज का कोई तोड़ नहीं निकाल पाई है.

ये भी पढ़ें: 

बड़ी खबर: टीम इंडिया का घातक गेंदबाज चोट के चलते मेलबर्न और सिडनी टेस्ट नहीं खेल सकेगा, रोहित शर्मा को तगड़ा झटका

हार्दिक का खाता नहीं खुला तो सूर्या भी सस्ते में निपटे, फिर श्रेयस अय्यर ने नौवें नंबर पर उतरकर दिलाई रोमांचक जीत

आर अश्विन के रिटायरमेंट के तुरंत बाद 26 साल के ऑफ स्पिनर की टीम इंडिया में एंट्री, बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले BCCI का बड़ा फैसला

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share