पैट कमिंस, लायन या फिर बोलैंड नहीं, चेतेश्वर पुजारा ने भारत के खिलाफ ये इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज को बताया सबसे खतरनाक

चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज हैं. पुजारा ने हेजलवुड और कमिंस से भी ज्यादा खतरनाक स्टार्क को बताया है.

Profile

Neeraj Singh

SportsTak-Hindi

चेतेश्वर पुजारा, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड

Highlights:

पुजारा ने कहा कि मिचेल स्टार्क सबसे खतरनाक हैं

पुजारा ने बताया कि स्टार्क में पिछले कुछ सालों में काफी सुधार हुआ है

पुजारा ने स्टार्क को कमिंस और हेजलवुड से भी खतरनाक बताया है

टीम इंडिया के टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी को लेकर बड़ा बयान दिया है और मिचेल स्टार्क को बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी का सबसे बेस्ट गेंदबाज बताया है. पुजारा ने कहा है कि स्टार्क इस सीरीज में भारत के खिलाफ सबसे खतरनाक गेंदबाज हैं. पुजारा का मानना है कि साल 2018/19 से लेकर अब तक इस गेंदबाज में काफी ज्यादा बदलाव आया है. पुजारा ने ये भी कहा कि लेफ्ट आर्म पेसर पैट कमिंस और जोश हेजलवुड से अब तक सीरीज में ज्यादा खतरनाक साबित हुआ है. 

मिचेल स्टार्क हैं सबसे खतरनाक: पुजारा

पुजारा ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि वो अब तक सीरीज में सबसे बेस्ट रहे हैं. मिचेल स्टार्क की गेंदबाजी में पिछले 1 से 1.5 साल के बीच काफी सुधार देखा गया है. उनके पास काफी ज्यादा काबिलियत है. पुजारा ने आगे कहा कि, अगर आप मुझसे मेरा निजी अनुभव पूछेंगे तो जब वो साल 2018 और 2021 में खेले थे तब मुझे ऐसा लगता था कि मैं उनके खिलाफ रन बना सकता हूं. लेकिन अब उन्हें देखकर लगता है कि वो विकेट ले लेंगे. यही अंतर है. उनकी लाइन लेंथ में काफी सुधार हुआ है. वो हर गेंद फोकस के साथ डाल रहे हैं और स्टम्प पर खेल रहे हैं. उन्हें स्विंग भी मिल रही है. ऐसे में वो पैट कमिंस और हेजलवुड से ज्यादा खतरनाक लग रहे हैं. 

भारतीय स्टार ने भी बताया कि टीम इंडिया आगामी मैचों में कैसे स्टार्क का हल निकाल सकती है और उनपर अटैक कर सकती है.  पुजारा ने बताया कि, अगर आप स्टार्क के खिलाफ बैटिंग कर रहे हो तो आपको पहले 5 ओवर संभलकर खेलने होंगे. वो इसी दौरान सबसे ज्यादा विकेट लेते हैं. ऐसे में पहले 5 ओवरों में अगर अच्छी बैटिंग होती है तो फिर वो दूसरे या तीसरे स्पेल में आएंगे क्योंकि तब तक वो थक चुके होंगे. अब तक हमारे बल्लेबाजों ने उन्हें तीसरे या चौथे स्पेल में नहीं खेला है. जिन्होंने खेला है वो या तो मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैं या फिर टेल एंडर्स. हमने देखा कि जब बुमराह और आकाश दीप बैटिंग कर रहे थे तब मिचेल स्टार्क ज्यादा असरदार नहीं थे. ऐसे में इस गेंदबाज को खेलना है तो आपको शुरुआती ओवर निकालने होंगे. 

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट की शुरुआत 26 दिसंबर से होगी. दोनों टीमों के बीच फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर है.

ये भी पढ़ें: 

वीरेंद्र सहवाग के छोटे बेटे ने बरपाया कहर, पापा की तरह बुना ऑफ स्पिन का जाल, पांच विकेट लेकर टीम को दिलाई बड़ी बढ़त

यूपी का बल्लेबाज पिच पर आया, 123 गेंदें खेलीं, 270 रन जड़े और चल दिया, 9 गेंदबाजों को निशाना बनाकर चौकों-छक्कों का लगाया मेला

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share