लखनऊ सुपर जायंट्स के दिग्वेश राठी ने 5 गेंद में 5 विकेट लेकर मचाया तहलका, T20 मुकाबले में किए 7 शिकार, सामने आया Video

Digvesh Rathi 5 wickets in 5 balls video: लखनऊ सुपर जायंट्स के स्पिनर दिग्वेश राठी ने फरवरी 2025 में लगातार पांच गेंद में पांच विकेट लेने का कमाल किया था. उन्होंने स्थानीय लीग में खेलते हुए यह करिश्मा किया था.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

Digvesh Rathi in this frame

Story Highlights:

दिग्वेश राठी ने आईपीएल 2025 में 14 विकेट लिए.

दिग्वेश राठी आईपीएल 2025 में लखनऊ के सबसे सफल बॉलर रहे.

दिग्वेश राठी ने पांच गेंद में पांच विकेट फरवरी 2025 में लिए थे.

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए आईपीएल 2025 में खेले दिग्वेश राठी ने लगातार पांच गेंदों में पांच विकेट लेकर सनसनी फैला दी. उन्होंने एक टी20 मुकाबले में यह कमाल किया. दिग्वेश ने इस मैच में कुल सात विकेट लिए. इनमें से पांच उनके कोटे के आखिरी ओवर से आए. दिग्वेश के पांच गेंद में पांच विकेट लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. उन्होंने आईपीएल में भी अच्छी बॉलिंग की थी और लखनऊ के सभी मुकाबले खेले थे. उन्हें 30 लाख रुपये की बेस प्राइस पर लिया गया था. उनका नोटबुक सेलिब्रेशन भी काफी सुर्खियों में रहा था.

इंग्लैंड क्‍यों नहीं चाहता कि जसप्रीत बुमराह पांचों टेस्‍ट खेलें? स्टुअर्ट ब्रॉड का खुलासा, भारतीय गेंदबाज की ऑस्‍ट्रेलिया के दिग्‍गज से की तुलना

दिग्वेश राठी ने पांच गेंद में पांच विकेट लेने का कमाल आईपीएल 2025 से पहले किया. उन्होंने 21 फरवरी को सहगल क्रिकेट क्लब की ओर से खेलते हुए एबी राइजिंग के खिलाफ मुकाबले में 28 रन देकर सात विकेट लिए. उन्होंने 3.5 ओवर फेंके और एबी राइजिंग की टीम को तहस-नहस कर दिया. इससे सहगल क्लब ने 112 रन से मैच जीता. उसने पहले बैटिंग करते हुए तीन विकेट पर 263 रन का स्कोर बनाया था. इसके जवाब में एबी राइजिंग टीम 14.5 ओवर में 151 रन पर ढेर हो गई.

 

दिग्वेश ने कैसे लिए विकेट

दिग्वेश नौवें ओवर में पहली बार बॉलिंग कराने के लिए आए. उन्होंने तीसरी ही गेंद पर विकेट लिया और टीम को दूसरी कामयाबी दिलाई. उन्होंने स्टंपिंग के जरिए विकेट लिया. इसके बाद अपने तीसरे ओवर में फिर से एक विकेट लिया. इस बार बल्लेबाज को बोल्ड किया. लेकिन उनका आखिरी ओवर सबसे नाटकीय रहा. इसमें लगातार पांच गेंदों पर पांच विकेट लिए. इनमें से चार बल्लेबाज बोल्ड हुए जबकि आखिरी विकेट एलबीडब्ल्यू के जरिए मिला. 

 

दिग्वेश का आईपीएल में कैसा रहा प्रदर्शन

दिग्वेश ने आईपीएल में 13 मुकाबले खेलते हुए 14 विकेट लिए थे. वे लखनऊ की ओर से सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 8.25 की इकॉनमी और 22.2 की स्ट्राइक रेट से यह विकेट लिए. 30 रन देकर दो विकेट उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा. इस बॉलर ने आईपीएल 2025 से पहले केवल दो ही टी20 मुकाबले दिल्ली की ओर से खेले थे. उनमें तीन विकेट चटकाए थे. वे पिछले साल दिल्ली प्रीमियर लीग के जरिए सुर्खियों में आए थे. तब उन्होंने साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज की ओर से खेलते हुए 10 मैच में 14 विकेट चटकाए थे.

'रोहित शर्मा और विराट कोहली का वह...', शुभमन गिल की कप्‍तानी को लेकर जॉस बटलर का बड़ा बयान, बोले- वह सिर्फ बल्लेबाज बने रहना चाहते हैं

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share