Border- Gavaskar Trophy: मार्नस लाबुशेन ने आउट होने के डर से की ओछी हरकत, जा भिड़े मोहम्मद सिराज, कोहली ने भी गुस्से में आकर गिरा दी बेल्स, VIDEO

Border- Gavaskar Trophy: मार्नस लाबुशेन ने मैच में कुछ ऐसा किया जिसे देख विराट कोहली और मोहम्मद सिराज को बेहज ज्यादा गुस्सा आ गया. दोनों ने फिर अंपायर से भी बहस की.

Profile

Neeraj Singh

मार्नस लाबुशेन को लेकर अंपायर से शिकायत करते विराट कोहली और मोहम्मद सिराज

मार्नस लाबुशेन को लेकर अंपायर से शिकायत करते विराट कोहली और मोहम्मद सिराज

Highlights:

Border- Gavaskar Trophy: भारतीय टीम पहली पारी में 150 रन पर ढेर हो गई

Virat Kohli: मैच में मार्नस लाबुशेन ने ओछी हरकत की

Mohammed Siraj: लाबुशेन को ऐसा करता देख विराट कोहली और मोहम्मद सिराज गुस्से में आ ग

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ के मैदान पर पहला टेस्ट खेला जा रहा है जो बेहद रोमांचक हो चुका है. भारत ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन पूरी टीम इंडिया 150 रन पर ढेर हो गई. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया के भी खबर लिखने तक 7 विकेट गिर चुके हैं. पहला दिन तेज गेंदबाजों के नाम रहा. हालांकि भारतीय गेंदबाजों ने आग लगा दी और कंगारुओं को उन्हीं की जाल में फंसा लिया. इस बीच ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान भारतीय गेंदबाजों को बल्लेबाजों से भिड़ते देखा गया जिसमें सबसे आगे मार्नस लाबुशेन थे. 

सिराज और विराट ने लाबुशेन को लगाई लताड़

मोहम्मद सिराज गेंदबाजी कर रहे थे. ऐसे में गेंद उनके थाई पैड पर लगी. सिराज ने छोटी गेंद डाली. ऐसे में थाई पैड पर गेंद लगते ही लाबुशेन भागने लगे. लेकिन तभी फॉलोथ्रू में सिराज ने उन्हें रन नहीं लेने दिया. सिराज यहां गेंद को सीधे अपनी टांग से विकेट पर मारना चाहते थे लेकिन आउट होने के डर से लाबुशेन ने बीच में अपना बल्ला लगा दिया. ये देख सिराज को बेहद ज्यादा गुस्सा आ गया.

वहीं स्लिप में फील्डिंग करने वाले विराट कोहली भी आग बबूला हो गए और विराट सीधे अंपायर से बहस करने लगे कि उन्हें आउट दिया जाना चाहिए क्योंकि उन्होंने बल्ले से गेंद रोकी. इसके बाद विराट कोहली गुस्से में आए और बेल्स गिरा दी. विराट कोहली यहां लाबुशेन की हरकत देख काफी ज्यादा नाराज दिखे. बता दें कि अंत में लाबुशेन का विकेट सिराज ने ही लिया. 

 

भारतीय गेंदबाजों की आग

बता दें कि पहले दिन भारतीय गेंदबाजों ने आग बरसाई और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को चारो खाने चित कर दिया. इसमें सबसे आगे टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह रहे. बुमराह मैच में अब तक कुल 4 विकेट ले चुके हैं. वो स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, नाथन मैक्स्विनी और पैट कमिंस को पवेलियन भेज चुके हैं. वहीं दूसरे छोर पर मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा भी कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं. 

150 रन पर ढेर हुई भारतीय पारी

भारतीय पारी की बात करें तो ये फ्लॉप रही क्योंकि ऋषभ पंत के 37 रन और डेब्यूटेंट नीतीश रेड्डी के 41 रन के अलावा और कोई भी कुछ खास नहीं कर पाया और पूरी टीम 150 रन पर ढेर हो गई. यशस्वी जायसवाल बिना खाते खोले आउट हो गए. वहीं देवदत्त पडिक्कल ने भी 0 पर चलते बने. विराट कोहली ने 5, ध्रुव जुरेल ने 11 और वाशिंगटन सुंदर ने 4 रन बनाए.

ये भी पढ़ें:

IND vs AUS: हर्षित राणा ने मार्नस लाबुशेन को छेड़ा, कमाल की बॉल फेंकने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को दिया किस, देखिए Video

IND vs AUS, Jasprit Bumrah : जसप्रीत बुमराह ने लगातार दो गेंद पर ख्वाजा और स्मिथ का किया शिकार, फैंस ने लगाए बूम-बूम के नारे, देखें Video

IND vs AUS: नीतीश कुमार रेड्डी ने डेब्यू टेस्ट में ही रच दिया इतिहास, बल्ले से किया ऐसा काम जिसने करा दी दिग्गजों की बराबरी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share