Border- Gavaskar Trophy: रोहित शर्मा पर सस्पेंस बरकरार तो गिल बाहर, इन दो खिलाड़ियों का हो सकता है डेब्यू, पर्थ टेस्ट में कुछ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11

Border- Gavaskar Trophy: रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट खेलेंगे या नहीं अब तक ये साफ नहीं हो पाया है. वहीं गिल पहले टेस्ट से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में पडिक्कल या फिर सुदर्शन को डेब्यू का मौका मिल सकता है.

Profile

Neeraj Singh

SportsTak-Hindi

मैच के दौरान खिलाड़ियों को समझाते रोहित शर्मा

Highlights:

Border- Gavaskar Trophy: रोहित शर्मा का पर्थ टेस्ट खेलना तय नहीं है

Border- Gavaskar Trophy: शुभमन गिल पहले टेस्ट से बाहर हो चुके हैं

न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से सीरीज गंवाने के बाद अब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में टकराने के लिए पूरी तरह तैयार है. भारत के लिए ये सीरीज इसलिए अहम है क्योंकि टीम इंडिया को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है तो उसे हर हाल में सीरीज पर 4-0 से कब्जा करना होगा. इतिहास में पहली बार दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की सीरीज खेली जा रही जहां पहला मुकाबला पर्थ के मैदान पर खेला जाएगा. 

रोहित का पर्थ टेस्ट खेलना तय नहीं

रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए ये सीरीज आसान नहीं रहने वाली है क्योंकि भारत पिछले दो सीरीज पर कब्जा जमा चुका है और अब टीम हैट्रिक लगाने की फिराक में है. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम यहां भारत को हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी. भारत ने अपनी पहली सीरीज साल 2018-19 में जीती थी और फिर टीम ने 2020-21 में भी सीरीज पर कब्जा जमाया. 

शनिवार को टीम इंडिया को उस वक्त बुरी खबर मिली जब टीम के ओपनर शुभमन गिल चोटिल हो गए. गिल को फील्डिंग के दौरान चोट लगी जिसके बाद उन्होंने मैदान छोड़ दिया. अंत में स्कैन हुआ और ये पता चला कि गिल का अंगूठा फ्रैक्चर हो गया है. दूसरी तरफ टीम के कप्तान रोहित शर्मा पिता बने हैं और अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि वो पर्थ टेस्ट खेलेंगे या नहीं. रोहित अगर पर्थ टेस्ट में हिस्सा नहीं लेते हैं तो उनकी गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह को टीम की कमान दी जा सकती है. 

पडिक्कल या सुदर्शन का हो सकता है डेब्यू

इसके अलावा केएल राहुल चोटिल हैं लेकिन उन्हें नेट्स में देखा गया है. ऐसे में राहुल का भी खेलना तय है. इसके अलावा यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी देवदत्त पडिक्कल या फिर साई सुदर्शन में से किसी एक को मिल सकती है. क्योंकि मैनेजमेंट को अब तक अभिमन्यु ईश्वरन पर भरोसा नहीं हुआ है और आने वाले समय में साई सुदर्शन को टीम ट्राई कर सकती है. 

वहीं विराट कोहली नंबर 4 और इसके बाद ऋषभ पंत आ सकते हैं. सरफराज खान के बदले ध्रुव जुरेल को मौका मिल सकता है.  जुरेल ने इंडिया ए लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्ट में तगड़ा प्रदर्शन किया था. टीम इंडिया 4 पेसर्स के साथ उतर सकती है जिसमें जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाशदीप का नाम शामिल होगा. इसके अलावा स्पिनर ने आर अश्विन को मौका मिलेगा. 

पर्थ टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

देवदत्त पडिक्कल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, आकाश दीप, जसप्रित बुमराह (कप्तान) मोहम्मद सिराज.

ये भी पढ़ें:

Team India Match Simulation: बुमराह की घातक स्विंग तो विराट का हैरतअंगेज कैच, जायसवाल की लेग स्पिन पर किशन का छक्का, टीम इंडिया की जोरदार प्रैक्टिस का VIDEO आया

Border- Gavaskar Trophy: ध्रुव जुरेल क्या पर्थ टेस्ट में लेंगे हिस्सा, शुभमन गिल के बाहर होते ही क्रिकेटर ने दिए बड़े संकेत

IPL में 174 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज का मेगा ऑक्शन की शॉर्टलिस्ट से नाम गायब, किसी फ्रेंचाइज ने नहीं दिखाई दिलचस्पी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share