चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल को लेकर PCB पर भड़का पाकिस्तानी क्रिकेटर, कहा- सब कहेंगे वाह जी वाह, लेकिन ये सब तो...

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा. टीम इंडिया अपने मैच दुबई में खेलेगी.

Profile

किरण सिंह

चैंपियंस ट्रॉफी

चैंपियंस ट्रॉफी

Highlights:

हाइब्रिड मॉडल पर खेली जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी

टीम इंडिया दुबई में खेलेगी अपने मैच

आईसीसी ने पाकिस्‍तान की भी मानी डिमांड

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर चल रहे विवाद को आईसीसी ने अब लगभग खत्‍म कर दिया. अब टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा. दरअसल पाकिस्‍तान इस टूर्नामेंट का मेजबान है, मगर भारत ने सरहद पार जाने से साफ इंकार कर दिया था, जिसके बाद से ही टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल पर कराने की चर्चा चल रही थी. पाकिस्‍तान ने पहले तो इसका विरोध किया था, मगर आईसीसी के विकल्‍प देने के बाद उसने इसे स्‍वीकार कर लिया. अब भारत के मैच दुबई में खेले जाएंगे.

टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर होने के कारण पाकिस्‍तान की आईसीसी ने कुछ डिमांड भी मानी. जिसके अनुसार पाकिस्‍तानी टीम टी20 वर्ल्‍ड कप 2026 में अपने मैच कोलंबो में खेलेगी. इसके साथ ही पाकिस्‍तान को वुमेंस आईसीसी इवेंट की भी मेजबानी मिली. हालांकि पाकिस्‍तान के कई पूर्व क्रिकेटर इससे खुश नहीं हैं. पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने तो पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड पर अपनी भड़ास भी निकाल दी. अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए बासित अली ने पीसीबी को जमकर सुनाया. बासित अली का कहना है कि पाकिस्‍तान को  वुमेंस टूर्नामेंट की बजाय एशिया कप की मेजबानी मांगनी चाहिए थी. बासित अली ने कहा- 

कहा जा रहा है कि 2027 या 2028 में पाकिस्तान को एक वुमेंस वर्ल्ड कप की मेजबानी मिलेगी. सभी लोग कहेंगे- वाह जी वाह! ये कमाल है, पाकिस्तान में एक नहीं दो-दो ICC इवेंट्स, लेकिन ऐसे इवेंट्स का क्या मतलब है. ये इसलिए किया जा रहा है जिससे 2026 में पाकिस्तान टीम भारत जाए. बदले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम पाकिस्तान आ जाएगी. ब्रॉडकास्टर्स को कोई नुकसान नहीं होगा. इससे पाकिस्तान को कोई फायदा नहीं होगा. उन्हें इसकी जगह एशिया कप की मांग करनी चाहिए, जो अगले साल होना है.  PCB को वुमेंस वर्ल्ड कप या अंडर19 वर्ल्ड कप की मेजबानी करके कुछ नहीं मिलेगा. 


आईसीसी की मीटिंग में चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर तय हुआ है कि टीम इंडिया अपने मैच दुबई में खेलेगी. साथ ही टी20 वर्ल्‍ड कप 2026 में भारत-पाकिस्‍तान लीग मैच भारत में नहीं होगा. पाकिस्‍तान टीम कोलंबो में खेलेगी.  

ये भी पढ़ें:- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share