टीम इंडिया पर गाबा टेस्ट में हार का खतरा मंडरा रहा है. बारिश बाधित इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के 445 रन पर ऑलआउट होने के बाद तीसरे दिन जवाब में स्टंप तक टीम इंडिया ने चार विकेट पर 51 रन बना लिए हैं. मिचेल स्टार्क, जॉश हेजलवुड और पैट कमिंस ने भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया. यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली और ऋषभ पंत जल्दी पवेलियन लौट गए. अब टीम इंडिया पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है.
ADVERTISEMENT
ऑस्ट्रेलियाई टीम की फॉलोऑन को लेकर क्या प्लानिंग है, इसके बारे में दिन का खेल समाप्त होने के बाद ऑलराउंडर मिचेल मार्श ने खुलासा किया. मार्श का कहना है कि फॉलोऑन से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय टीम को ऑलआउट करना है. उन्होंने कहा-
हमें पहले छह विकेट लेने होंगे, उसके बाद ही हम इस बारे में सोचेंगे.
मार्श ने तीसरे दिन गली में शुभमन गिल का एक शानदार कैच लपककर उन्हें पवेलियन भेजा. उस कैच के बारे में बात करें तो मार्शने कहा-
मैं वापस टीम में आ गया हूं, इसलिए मुझे गली मिलती है. कैमरून ग्रीन शायद वहां बेस्ट हैं.
गाबा में कोहली भी टीम इंडिया की पारी को नहीं संभाल पाए. कोहली तीन रन बनाकर हेजलवुड का शिकार हो गए. उनके विकेट को लेकर मार्श ने कहा-
वो बहुत बड़ा विकेट है.वो अभी तक के सबसे महान प्लेयर्स में से एक हैं.
भारतीय टीम की बैटिंग की बात करें तो सोमवार को केएल राहुल के अलावा कोई और क्रीज पर टिक नहीं पाया. राहुल 33 रन पर नाबाद हैं.दूसरे छोर पर कप्तान रोहित शर्मा खड़े हैं. हालांकि वो खाता नहीं खोल पाए. जायसवाल चार रन, शुभमन गिल एक रन, विराट कोहली तीन रन और पंत 9 रन ही बना पाए. मार्श ने अटैक की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी टीम ने अच्छी गेंदबाजी की. तीसरे दिन कुछ भी अलग नहीं था. उनकी टीम में कुछ शानदार गेंदबाज हैं, जो लगातार अटैक करते रहते हैं.
ये भी पढ़ें:
पंजाब किंग्स का 2 करोड़ वाला खिलाड़ी बना नया कप्तान, IPL 2025 से पहले फ्रेंचाइज ने किया बड़ा ऐलान