रोहित शर्मा ने भावुक होकर अश्विन के लिए इंस्टाग्राम पर डाली पोस्ट, गेंदबाज के एक्शन का भी किया जिक्र, बोले- पहले मैच से ही...

रोहित शर्मा ने आर अश्विन की तारीफ की है और उनको लेकर बड़ा बयान दिया है. रोहित ने कहा कि तुम्हारे साथ खेले गए सभी यादों को मैं संजो कर रखूंगा.

Profile

Neeraj Singh

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और आर अश्विन

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और आर अश्विन

Highlights:

रोहित शर्मा ने अश्विन के लिए अहम मैसेज दिया है

रोहित ने अश्विन की तारीफ की

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रविचंद्रन अश्विन के संन्यास पर उनके लिए एक इमोशनल पोस्ट लिखा है. इस अनुभवी ऑफ स्पिनर ने बुधवार को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के खत्म होने के बाद संन्यास का ऐलान कर दिया. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा टेस्ट बारिश के चलते अंत में ड्रॉ पर खत्म हुआ. रोहित ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी भावनाओं को शब्दों में व्यक्त किया. भारतीय कप्तान ने अपने पूर्व साथी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 'सच्चा ओजी' और 'लेजेंड' कहा. 

रोहित शर्मा का मैसेज वायरल

रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा कि, "हमने इतने सालों तक एक साथ खेला है और इतनी सारी यादें बनाई हैं जिन्हें मैं हमेशा संजो कर रखूंगा. आप मैच 1 से विजेता रहे हैं और वर्तमान में आने वाले सभी युवा गेंदबाजों पर एक स्थायी छाप छोड़ी है. मुझे यकीन है कि हमारे पास क्लासिक अश्विन एक्शन वाले कई उभरते युवा गेंदबाज होंगे,". "आप भारतीय क्रिकेट और विश्व क्रिकेट के एक सच्चे ओजी और लेजेंड हैं और यह टीम आपको याद करेगी. आगे आने वाले समय के लिए आपको और आपके प्यारे परिवार को शुभकामनाएं," 

बता दें कि वहीं अश्विन के संन्यास लेने के बाद जब रोहित शर्मा से उनके संन्यास को लेकर सवाल किया गया कि क्या वह ऑस्ट्रेलिया में पूरी सीरीज खेलकर लौटेंगे. इस पर रोहित शर्मा ने कहा, जी नहीं अश्विन अब संन्यास ले चुका है और वह जल्द ही ऑस्ट्रेलिया से कल यानि 19 दिसंबर को भारत के लिए रवाना हो जाएंगे. रोहित शर्मा ने आगे कहा, कुछ फैसले व्यक्तिगत होते हैं और उन पर सवाल उठाने की कोई ज़रूरत नहीं है. अश्विन को अपने हिसाब से फैसला लेने की अनुमति है और हम इसका सम्मान करते हैं. हम उनकी विचार प्रक्रिया का समर्थन करते हैं.

अश्विन के करियर की बात करें तो साल 2010 में उन्होंने भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था.  14 साल के करियर में अश्विन 106 टेस्‍ट, 116 वनडे और 65 टी20 भारत के लिए खेल चुके हैं.उनके नाम टेस्‍ट में 537 विकेट है और छह सेंचुरी समेत 3503 रन भी बनाए. वनडे में उनके नाम 156 विकेट है.टी20 में उनके नाम 72 विकेट दर्ज हैं. इस दौरान अश्विन ने धोनी वाली टीम इंडिया के साह 2011 वर्ल्ड कप कप जीता और साल 2013 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भी वह विजेता बने थे. 

ये भी पढ़ें: 

R Ashwin Retirement: पैट कमिंस और नाथन लायन ने आर अश्विन को दिया स्पेशल गिफ्ट, BCCI के इमोशनल वीडियो से हुआ खुलासा

अश्विन के रिटायरमेंट पर हैरान रह गए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस और नाथन लायन, बोले- हमारी उससे बहुत लड़ाई...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share