IND vs AUS, 5th Test, Day 2: विराट कोहली, शुभमन गिल, केएल राहुल ने टीम इंडिया को सिडनी में मुसीबत में डाला, दूसरे दिन छह विकेट पर बनाए 141 रन

विराट कोहली, शुभमन गिल, केएल राहुल और यशस्‍वी जायसवाल ने सिडनी टेस्‍ट में टीम इंडिया को मुसीबत में डाल दिया.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

आउट होने के बाद मैदान से बाहर जाते विराट कोहली

Story Highlights:

टीम इंडिया ने दूसरी पारी में छह विकेट पर बनाए 141 रन

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ बनाई 145 रन की बढ़त

विराट कोहली, शुभमन गिल, केएल राहुल और यशस्‍वी जायसवाल ने सिडनी टेस्‍ट में टीम इंडिया को मुसीबत में डाल दिया. स्‍टार बल्‍लेबाजों के फ्लॉप शो के कारण ऑस्‍ट्रेलिया की पहली पारी को 181 रन पर समेटने के बावजूद भारतीय टीम पर खतरा मंडरा रहा है. दूसरे दिन का खेल समाप्‍त होने के बाद भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 141 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया रन से आगे हैं. हालांकि इस मुकाबले में अपनी जीत पक्‍की करने के लिए टीम इंडिया को ऑस्‍ट्रेलिया के सामने बड़ा टारगेट रखने की  जरूरत है और अब सारी जिम्‍मेदारी रवींद्र जडेजा  और वाशिंगटन सुंदर के कंधों पर आ गई है.जो क्रीज पर टिके हुए हैं.हर कोई उनके एक बड़ी पारी की उम्‍मीद कर रहा है. जडेजा 8 रन और सुंदर छह रन पर नॉटआउट हैं. 


मोहम्‍मद सिराज, प्रसिद्ध क‍ृष्‍णा, जसप्रीत बुमराह और नीतीश कुमार रेड्डी की बदौलत भारत ने दूसरे दिन ऑस्‍ट्रेलिया को 181 रन पर ऑलआउट करके पहली पारी में चार रन की मामूली बढ़त हासिल कर ली थी. इसके बाद जायसवाल, राहुल, गिल और कोहली के कंधों पर जिम्‍मेदारी थी कि इस सीरीज में अपनी पारी को यादगार बनाए और रन बनाकर टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाए, मगर केएल राहुल  13 रन, जायसवाल 22 रन, शुभमन गिल 13 रन और कोहली छह रन पर आउट हो गए. गिल को छोड़कर तीनों का शिकार बोलैंड ने किया.  78 रन पर भारत के चार बड़े विकेट गिरने के बाद ऋषभ पंत ने तूफानी पारी खेलकर टीम को संभालने की कोशिश की. उन्‍होंने 33 गेंदों पर 61 रन ठोके, मगर 22.2 ओवर में पैट कमिंस की गेंद पर कैरी को कैच थमा बैठे. पंत के रूप में भारत को 124 रन पर 5वां झटका लगा. उनके पवेलियन लौटने के कुछ देर बाद मेलबर्न के शतकवीर नीतीश कुमार रेड्डी  भी चार रन पर आउट हो गए. 

सिराज और कृष्‍णा का कहर

इससे पहले ऑस्‍ट्रेलिया ने एक विकेट पर 9 रन से आगे खेलते हुए सिडनी टेस्‍ट के दूसरे दिन का खेल शुरू किया. ऑस्‍ट्रेलिया को पहला झटका बीते दिन उस्‍मान ख्‍वाजा के रूप में लग गया था.दूसरे दिन सैम कोंस्‍टस और मार्नस लाबुशेन के ऊपर पारी को संभालने की जिम्‍मेदारी थी, मगर बुमराह और सिराज ने ऐसा होने नहीं दिया.लाबुशेन को बुमराह ने दो रन पर आउट किया, जबकि ओपनर कोंस्‍टस को सिराज ने 23 रन पर जायसवाल के हाथों कैच आउट करा दिया. 35 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद भी भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्‍ट्रेलिया को संभलने का मौका नहीं दिया. सिराज ने ट्रेविस हेड को चार रन पर आउट करके भारत का सबसे बड़ा सिरदर्द खत्‍म कर दिया. हेड एक बार फिर फ्लॉप रहे. ऑस्‍ट्रेलिया ने अपने चार विकेट 39 रन पर गंवा दिए थे. इसके बाद स्‍टीव स्मिथ और वेबस्‍टर ने 57 रन की पार्टनरशिप करके पारी को संभालने की कोशिश की. कृष्‍णा ने  स्मिथ को 33 रन पर आउट  करके इस पार्टनरशिप को  तोड़ दिया.

इसके बाद एलेक्‍स कैरी की वेबस्‍टर के साथ 41 रन की पार्टनरशिप हुई. इस पार्टनरशिप को भी कृष्‍णा ने ही तोड़ा. कैरी 21 रन पर आउट हुए. इसके बाद तो वेबस्‍टर को दूसरे छोर पर कोई मजबूत साथ नहीं मिला. कप्‍तान पैट कमिंस 10 रन, मिचेल स्‍टार्क एक रन पर आउअ हो गए हैं और फिर 47.2 ओवर में कृष्‍णा ने वेबस्‍टर का शिकार करके ऑस्‍ट्रेलिया को  166 रन पर 9वां झटका दे दिया. उन्‍होंने 105 गेंदों पर 57 रन बनाए. इसके बाद नाथन लायन  और स्‍कॉट बोलैंड ने पारी को आगे बढ़ाया, मगर बोलैंड सिराज की गेंद पर बोल्‍ड हो गए और इसी के साथ ऑस्‍ट्रेलिया की पहली पारी भी 181 रन पर ऑलआउट हो गई.

ये भी पढ़ें

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share