ENG vs ZIM : जैक, डकेट और पोप के शतकों से जीती इंग्लैंड, जिम्बाब्वे को अपने घर में पारी और 45 रन से रौंदा

ENG vs ZIM : नाटिंघम के मैदान में 22 साल बाद दोनों देशों के बीच खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट में इंग्लैंड ने जिम्बाब्वे को तीसरे दिन पारी और 45 रन से हार का स्वाद चखाया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Shoaib Bashir of England leads the players

जिम्बाब्वे पर जीत के बाद इंग्लैंड की टीम

Story Highlights:

ENG vs ZIM : इंग्लैंड ने जिम्बाब्वे को पारी और 45 रन से हराया

ENG vs ZIM : इंग्लैंड के लिए बशीर ने झटके नौ विकेट

ENG vs ZIM : इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का जहां ऐलान हो चुका है. वहीं इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने भी इस समर भारत को कड़ी टक्कर देने के लिए जीत से आगाज कर दिया है. नाटिंघम के मैदान में 22 साल बाद दोनों देशों के बीच खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट में इंग्लैंड ने जिम्बाब्वे को पारी और 45 रन से बुरी तरह हराया. इंग्लैंड के लिए जैक क्रॉली (124),बेन डकेट (140) और ओली पोप (171) ने शानदार शतक जड़े. जिससे जिम्बाब्वे की टीम पार नहीं पा सकी और दो पारी खेलकर भी इंग्लैंड के पहली पारी में बनाए गए 565 रन के पहाड़ को नहीं पार कर सकी. जबकि इंग्लैंड के स्पिनर शोएब बशीर ने मैच में कुल नौ विकेट झटके.


इंग्लैंड ने तीन शतक से बनाया 565 रन का विशाल स्कोर 

नाटिंघम के मैदान में इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी करने उतरी और उसके लिए सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली ने 171 गेंद में 14 चौके से 124 रन बनाए. उनके अलावा बेन डकेट ने 134 गेंद में 20 चौके और दो छक्के से 140 रन की शतकीय पारी खेली. जबकि टॉप ऑर्डर में शामिल नंबर तीन के बल्लेबाज ओली पोप ने भी 166 गेंद में 24 चौके और दो छक्के से 171 रन की बेमिसाल पारी खेल डाली. इन तीनों की शतकीय पारी से इंग्लैंड ने पहली पारी छह विकेट पर 565 रन के टोटल के साथ घोषित करने का ऐलान कर दिया. जिम्बाब्वे के लिए गेंदबाजी में सबसे अधिक तीन विकेट ब्लेसिंग मुजरबानी ने झटके. 


बशीर की फिरकी में फंसी जिम्बाब्वे 


इंग्लैंड के 565 रन के जवाब में जिम्बाब्वे की टीम के लिए पहली पारी में ब्रायन बेनेट ने 143 गेंद में 26 चौके से 139 रन की पारी खेली. लेकिन बाकी बल्लेबाज टिक नहीं सके. जिससे जिम्बाब्वे की पहली पारी 63.2 ओवर में 265 रन पर सिमट गई. इंग्लैंड ने जिम्बाब्वे को फॉलोऑन दिया और दूसरी पारी में उनके लिए सबसे अधिक 88 रन सीन विलियम्स ही बना सके. जिससे जिम्बाब्वे की टीम दूसरी पारी में 255 पर सिमट गई और उसे चार दिन के मैच में तीसरे दिन ही पारी और 45 रन से करारी हार झेलनी पड़ी. गेंदबाजी में इंग्लैंड के लिए दोनों पारी (6 और 3) मिलाकर सबसे अधिक नौ विकेट स्पिनर शोएब बशीर ने झटके. 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share