भारत में होने वाले वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड की धुरंधर खिलाड़ी ने लिया संन्यास, 11 साल के करियर पर लगाया विराम, कहा- आसान नहीं था...

Hayley Jensen announces retirement: भारत की मेजबानी में 2025 महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप होना है जो अक्टूबर में प्रस्तावित है. इससे पहले न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

Hayley Jensen

Story Highlights:

न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर हैली जेनसन ने संन्यास लिया.

हैली जेनसन 2022 महिला वर्ल्ड कप में खेली थी.

हैली जेनसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 76 विकेट लिए.

भारत की मेजबानी में होने वाले महिला वर्ल्ड कप 2025 से पहले न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर हैली जेनसन ने संन्यास का ऐलान कर दिया. उन्होंने 11 साल के इंटरनेशनल क्रिकेट पर विराम लगा दिया. 32 साल की जेनसन पिछले कुछ समय से न्यूजीलैंड टीम से बाहर चल रही थी. 2014 में डेब्यू के बाद से उन्होंने 35 वनडे और 53 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. उन्होंने चार टी20 वर्ल्ड कप खेले और 2022 में न्यूजीलैंड में हुए वनडे वर्ल्ड कप में भी हिस्सा लिया. 2020 टी20 वर्ल्ड कप में जेनसन न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली बॉलर रही.

भारत के लिए बुरी खबर, इंग्लैंड दौरे की टीम इंडिया से बाहर रहेगा यह तूफानी गेंदबाज! इस वजह से कट सकता है पत्ता

जेनसन का आखिरी वनडे मुकाबला 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था. वहीं 2023 में श्रीलंका के खिलाफ उनका आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच आया. इससे पहले वह इस फॉर्मेट की न्यूजीलैंड टीम से दो साल तक बाहर रही थी. श्रीलंका सीरीज के बाद वह चोटिल होकर बाहर हो गई. इसके चलते वह सेलेक्शन के दायरे से दूर चली गई. 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में जेनसन ने ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ 24 रन पर तीन विकेट लिए थे. इसके जरिए न्यूजीलैंड ने आठ विकेट से जीत दर्ज की थी.

जेनसन ने संन्यास लेने पर क्या कहा

जेनसन ने संन्यास की जानकारी देते हुए कहा, '10 साल की उम्र में जब मैं अपने पहले क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलकर आई तब से मुझे पता था कि व्हाइट फर्न (न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम) का हिस्सा बनना है. इस सपने को पूरा करने और जीने के अहसास को मैं हमेशा अपने दिल में रखूंगी. यह अद्भुत सफर रहा जिसमें चुनौतियां, आगे बढ़ने का मौका, हमेशा याद रहने वाले अनुभव और कमाल के लोगों के साथ खेलने का मौका मिला. जब कोई चीज इतना मतलब रखती है तो उससे हटना आसान नहीं होता है लेकिन मुझे पता है कि यह मेरे दिल में रहेगा. मुझे गर्व है कि साथ मिलकर हमने कितना कुछ हासिल किया है और व्हाइट फर्न के माहौल का हिस्सा बनना तो ज्यादा गर्व कराता है.'

जेनसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 76 विकेट लिए और 484 रन बनाए. वह अभी घरेलू क्रिकेट खेलती रहेगी. 

गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा-विराट कोहली के अचानक से टेस्ट क्रिकेट छोड़ने पर तोड़ी चुप्पी, बोले- वे नहीं होंगे तो कोई...

गुजरात का गेंदबाज बुरी तरह गिरा, पांव फिसलने से लगी चोट, नेहरा- बटलर के साथ अंपायर के भी उड़े होश, VIDEO

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share