Team India for England Tour: भारतीय क्रिकेट टीम को जून में इंग्लैंड के साथ पांच टेस्ट मैच की सीरीज का आगाज करना है. इसके लिए अगले 24 घंटे में टीम इंडिया का ऐलान किया जाना है. इस बीच एक बड़ी अपडेट सामने आई है. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इंग्लैंड जाने वाली टीम इंडिया से बाहर रह सकते हैं. उनके बारे में कहा गया है कि वे लंबे स्पैल नहीं डाल सकते हैं. ऐसे में उनके लिए सभी पांच टेस्ट खेल पाना भी मुश्किल लग रहा है. बीसीसीआई मेडिकल टीम की ओर से बोर्ड को इस बारे में जानकारी दी गई है. भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से टेस्ट सीरीज शुरू होगी.
शुभमन गिल ने आशीष नेहरा के साथ रिश्ते को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा- खिलाड़ियों के साथ वो...
मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी गए थे. उन्हें वर्ल्ड कप 2023 के दौरान चोट लगी थी. इसके बाद वह इंजेक्शन लगाकर खेले थे. टूर्नामेंट खत्म होने के बाद उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी. इसकी वजह से वह लगभग एक साल तक क्रिकेट नहीं खेल पाए. शमी ने पिछले साल अक्टूबर में घरेलू क्रिकेट के जरिए वापसी की थी. उन्होंने बंगाल की ओर से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी खेली थी. लेकिन इसके बाद भी पूरी तरह से फिट नहीं होने के चलते वे ऑस्ट्रेलिया जाने वाली स्क्वॉड से बाहर रहे थे.
गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा-विराट कोहली के अचानक से टेस्ट क्रिकेट छोड़ने पर तोड़ी चुप्पी, बोले- वे नहीं होंगे तो कोई...
मोहम्मद शमी के साथ क्या जोखिम है?
दी इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में कहा गया है कि सेलेक्टर्स इंग्लैंड दौरे के लिए पूरी तरह से फिट गेंदबाज चाहते हैं, जो लंबे स्पैल डाल सकें. शमी के इंग्लैंड दौरे को लेकर चर्चा हुई कि उन्हें कुछ मैचों में खिलाया जा सकता है. लेकिन भारत पहले ही जसप्रीत बुमराह को सभी मैचों में नहीं खिला पाने के जोखिम के साथ इंग्लैंड जा रहा है. ऐसे में दो एक जैसे गेंदबाज होने से उसका पलड़ा कमजोर होगा. इस वजह से शमी का सेलेक्शन खतरे में पड़ गया.
रिपोर्ट में लिखा गया है, 'शमी आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए चार ओवर फेंक रहे हैं लेकिन बोर्ड व सेलेक्टर्स को नहीं पता कि क्या वह एक दिन में 10 ओवर्स से ज्यादा करा सकते हैं. इंग्लैंड में होने वाले टेस्ट मैचों में तेज गेंदबाजों को लंबे स्पैल कराने पड़ सकते हैं और हम जोखिम नहीं ले सकते.'
मोहम्मद शमी ने दो साल से नहीं खेला टेस्ट
शमी का आखिरी टेस्ट 2023 डब्ल्यूटीसी फाइनल था जो इंग्लैंड के दी ओवल में खेला गया था. इसके बाद वर्ल्ड कप आया और वे चोटिल हो गए. तब से वे साउथ अफ्रीका दौरे, घर पर इंग्लैंड, बांग्लादेश व न्यूजीलैंड सीरीज और ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर रहे हैं. 34 साल के शमी ने अभी तक 64 टेस्ट खेले हैं जिनमें 229 विकेट निकाले हैं.