गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा-विराट कोहली के अचानक से टेस्ट क्रिकेट छोड़ने पर तोड़ी चुप्पी, बोले- वे नहीं होंगे तो कोई...

गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा-विराट कोहली के अचानक से टेस्ट क्रिकेट छोड़ने पर तोड़ी चुप्पी, बोले- वे नहीं होंगे तो कोई...
India's head coach Gautam Gambhir in this frame

Story Highlights:

गौतम गंभीर जुलाई 2024 में भारतीय टीम के हेड कोच बने थे.

गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास पर नपी-तुली बात कही.

रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों पिछली कुछ सीरीज से टेस्ट में जूझ रहे थे.

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद पहली बार सार्वजनिक प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने दोनों दिग्गजों के एक सप्ताह के अंदर रिटायर होने पर नपा-तुला जवाब दिया. गौतम गंभीर ने कहा कि दोनों की जगह भरना मुश्किल होगा लेकिन इससे दूसरे खिलाड़ियों के लिए मौके बनेंगे. वे नहीं होंगे तो कोई दूसरा उनकी जगह लेने को आएगा. रोहित शर्मा और विराट कोहली ने एक सप्ताह के अंदर टेस्ट क्रिकेट छोड़ने का ऐलान किया था. दोनों का यह फैसला ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नाकामी के बाद आया. हालांकि दोनों ही इंग्लैंड के आगामी दौरे के लिए चुने जाने के दावेदार थे. भारत को 20 जून से इंग्लैंड के साथ पांच टेस्ट की सीरीज खेलनी है. 

चेतेश्वर पुजारा ने भारत के लिए वनडे-टी20 में मौके नहीं देने पर जताया अफसोस, बोले- इस फॉर्मेट में मेरा रिकॉर्ड...

गंभीर ने न्यूज18 से बात करते हुए रोहित-कोहली के रिटायरमेंट पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, 'आप कब खेलना शुरू करते हैं और कब खत्म करना चाहते हैं, यह बहुत ही निजी मामला है. फिर चाहे कोच हो या सेलेक्टर या इस देश का कोई भी शख्स, किसी के पास संन्यास कब लेना है या नहीं लेना इसके बारे में कहने का अधिकार नहीं है. यह बात खुद के अंदर से आनी चाहिए. हां, हमारे पास दो सीनियर खिलाड़ी, दो अनुभवी खिलाड़ी नहीं होंगे. कभीकभार मुझे लगता है कि इससे दूसरे खिलाड़ी के पास मौका होता है कि वे कहे कि मैं तैयार हूं. इसलिए मुश्किल होगी लेकिन निश्चित रूप से खिलाड़ी उनकी जगह लेने को आगे आएंगे. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भी मुझसे पूछा गया था तब जसप्रीत बुमराह नहीं थे, तब मैंने यही कहा था कि किसी के नहीं होने से किसी दूसरे के पास देश के लिए कमाल करने का मौका बनता है. दूसरे खिलाड़ी उस मौके का इंतजार कर रहे होते हैं.'

रोहित-कोहली का टेस्ट में खराब खेल

 

कोहली और रोहित दोनों पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में जूझ रहे थे. दोनों का ही ऑस्ट्रेलिया दौरा खराब रहा था. इसके बाद से दोनों को टेस्ट क्रिकेट से हटाए जाने की अटकलें थी. हालांकि गंभीर ने कुछ दिन पहले एक इवेंट में कहा था कि किस खिलाड़ी को कब तक खेलना है इस बारे में वह फैसला नहीं करेंगे. इसके कुछ दिन बाद ही रोहित-कोहली ने टेस्ट से संन्यास ले लिया. दोनों ने टी20 क्रिकेट पिछले साल ही छोड़ दिया था. अब ये दोनों सुपरस्टार केवल वनडे फॉर्मेट की टीम इंडिया के लिए उपलब्ध होंगे.
 

'मेरे माता-पिता को मुझे अपनाने में...', अनाया बांगर ने ट्रांस वुमन बनने के बाद बताया दिल का दर्द, सरफराज-मुशीर खान से दोस्ती पर भी दिया जवाब