अनाया बांगर ने ट्रांस वुमन बनने के बाद बताया दिल का दर्द, कहा- दोस्तों ने अपना लिया लेकिन माता-पिता...

अनाया बांगर, भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर की बेटी है. पहले उनका नाम आर्यन था. उन्होंने इंग्लैंड जाकर हार्मॉन रिप्लेसमेंट थैरेपी ली थी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

anaya bangar

Story Highlights:

अनाया बांगर ने कोविड-19 के दौरान लड़के से लड़की बनने का फैसला किया था.

अनाया बांगर ने कहा कि ट्रांस पीपल को समझने के लिए माता-पिता को एक प्लेलिस्ट दी थी.

अनाया बांगर एज लेवल क्रिकेट में सरफराज खान के साथ खेला करती थी.

भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर की बेटी अनाया बांगर का कहना है कि ट्रांस वुमन बनने के बाद उनके दोस्तों ने बड़े आराम से उन्हें अपना लिया. दो-तीन दिन के समय में वह इस बात को पूरी तरह से समझ गए. अनाया का कहना है कि उनके माता-पिता को अभी उन्हें अपनाने में समय लग रहा है. उन्होंने क्रिकेटर सरफराज खान और मुशीर खान के साथ दोस्ती पर भी बात की. अनाया ने कुछ महीनों पहले सार्वजनिक तौर पर कहा था कि वह आगे की जिंदगी लड़की की तरह जीना चाहती है. उनका बचपन का नाम आर्यन था. 2020 में कोविड लॉकडाउन के दौरान उन्होंने सबसे पहले खुद को लड़की की तरह पहचान देना शुरू किया.

Exclusive: 'आप किसी से मांगने...', चेतेश्वर पुजारा ने 13 साल के करियर में भारतीय टीम की कप्तानी नहीं मिलने पर तोड़ी चुप्पी

अनाया ने बीबीसी हिंदी को दिए इंटरव्यू में कहा कि उनके दोस्तों को बात समझने में एक-दो दिन का समय लगा. उसके बाद से वह उनके साथ हैं और उनके करीब हैं. जहां तक बात परिवार की है तो छोटा भाई अथर्व काफी साथ देता है. वह अपने दोस्तों के सामने मुझे बहन कहकर बुलाता है. यह सुनकर काफी अच्छा लगता है. माता-पिता और परिवार के बाकी रिश्तेदारों की बात है तो उन्हें अभी समझने में समय लग रहा है. अनाया ने कहा, मैंने अपने बारे में उन्हें बताने से पहले एक प्लेलिस्ट बनाई थी. उस प्लेलिस्ट में ट्रांस वुमन क्या होता है, ट्रांस पीपल क्या होते हैं. ट्रांजिशन की क्या प्रक्रिया होती है इसके वीडियो थे. 

गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा-विराट कोहली के अचानक से टेस्ट क्रिकेट छोड़ने पर तोड़ी चुप्पी, बोले- वे नहीं होंगे तो कोई...

अनाया बांगर ने सरफराज-मुशीर से दोस्ती पर क्या कहा

अनाया क्रिकेटर हैं और अभी भी खेलती हैं. वह मुंबई में बचपन में सरफराज खान, मुशीर खान के साथ खेल चुकी हैं. इन दोनों भाइयों से उनकी अच्छी दोस्ती है. पिछले दिनों उन्होंने सरफराज के घर जाकर उनसे मिलने की तस्वीरें भी जारी की थी. अनाया ने इस दोस्ती के बारे में पूछे जाने पर कहा, 'उनके साथ दोस्ती बहुत अच्छी है. सबसे बढ़िया बात यह है कि जो दोस्ती और बात करने का तरीका था वह बदला नहीं. मेरे बारे में पता चलने के पहले और बाद का उनका रवैया एक जैसा ही रहा है. अच्छी बात है कि क्रिकेट की दुनिया से मेरे जो दोस्त थे वे पूरी तरह से साथ दे रहे हैं. मैं जिन लोगों के साथ स्कूल क्रिकेट, एज लेवल क्रिकेट खेली हूं, उनमें ये दो ही हैं जिन्होंने मेरा साथ दिया है.'

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share