21 साल के बल्‍लेबाज ने खत्‍म किया जिम्‍बाब्‍वे का 25 साल लंबा इंतजार, इंग्‍लैंड के गेंदबाजों को पीट बदल किया इतिहास

इंग्‍लैंड और जिम्‍बाब्‍वे के बीच ट्रेंट ब्रिज में इकलौता टेस्‍ट मैच खेला जा रहा है, जहां इंग्‍लैंड ने जिम्‍बाब्‍वे को फॉलोऑन दिया.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

शतक का जश्‍न मनाते ब्रायन बेनेट

Story Highlights:

ब्रायन बेनेट ने इंग्‍लैंड के खिलाफ शतक ठोका.

बेनेट ने 143 गेंदों में 139 रन बनाए.

जिम्‍बाब्‍वे को इंग्‍लैंड ने फॉलोऑन दिया.

जिम्‍बाब्‍वे के 21 साल के बल्‍लेबाज ब्रायन बेनेट ने अपने देश का 25 साल का लंबा इंतजार खत्‍म कर दिया है. 22 मई से ट्रेंट ब्रिज में इंग्‍लैंड और जिम्‍बाब्‍वे के बीच शुरू हुए इकलौते टेस्‍ट मैच ब्रायन बेनेट ने शतक ठोककर इतिहास रच दिया है.इस मुकाबले ने इंग्‍लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए छह विकेट पर 565 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित की. इंग्लैंड के टॉप तीन बल्लेबाजों ने पहली पारी में शतक जड़ा. जैक क्रॉउली ने 124, बेन डकेट ने 140 रन और ओली पोप ने 171 रन बनाए. वहीं हैरी ब्रूक ने 50 रन बनाए. 

'सिर्फ वही कारण बता सकते है कि...', SRH के खिलाफ तेज-तर्रार पारी के बाद कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट पर सहवाग ने फिर उठाए सवाल

बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे को पहली पारी में अच्छी शुरुआत की उम्मीद थी, लेकिन बेन कुरेन के जल्दी आउट होने से टीम दबाव में आ गई. लगातार दबाव बढ़ने के बाद ओपनर ब्रायन बेनेट ने अपनी टीम के लिए पारी को संभाला. बेनेट ने इंग्‍लैंड के गेंदबाजों को पीटे हुए शतक ठोका.

बेनेट ने रचा इतिहास

बेनेट ने अपना शतक सिर्फ 97 गेंदों में पूरा किया, जिससे वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक बनाने वाले जिम्बाब्वे के पहले बल्लेबाज बन गए. इसके अलावा वह टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ शतक बनाने वाले जिम्‍बाब्‍वे के तीसरे बल्लेबाज और 25 साल बाद इंग्लैंड के खिलाफ ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए. वह 143 गेंदों में 139 रन बनाकर आउट हो गए. उन्‍होंने अपनी पारी में 26 चौके लगाए. उनके रूप में जिम्‍बाब्‍वे को 246 रन पर छठा झटका लगा  और उनके पवेलियन लौटते ही जिम्‍बाब्‍वे की पारी फिर लड़खड़ा गई  और देखते ही देखते 265 रन पर 9 विकेट गंवा दिए.

रिचर्ड नगारवा चोट की वजह से बैटिंग के लिए नहीं आए. 265 रन पर पहली पारी सिमटने के बाद इंग्‍लैंड ने जिम्‍बाब्‍वे को फॉलोऑन दिया और दूसरे दिन का खेल समाप्‍त होने तक जिम्‍बाब्‍वे ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 30 रन बना लिए हैं. वह 270 रन पीछे है.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share