Duleep Trophy : सीएसके के युवा और 8वें नंबर के बल्लेबाज ने लड़ी लड़ाई लेकिन साउथ जोन हार की कगार पर, पाटीदार की टीम को चाहिए 65 रन

Duleep Trophy : दलीप ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में साउथ जोन के लिए अंकित शर्मा और आंद्रे सिद्धार्थ ने शानदार बल्लेबाजी की लेकिन जीत अभी भी टीम से दूर है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Ankit Sharma after scoring a fifty against Central Zone

सेन्ट्रल जोने के खिलाफ फिफ्टी जड़ने के बाद अंकित शर्मा

Story Highlights:

Duleep Trophy Final : रजत पाटीदार की टीम जीत के करीब

Duleep Trophy Final : 65 रन का मिला लक्ष्य

Duleep Trophy Final : दलीप ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला सेंट्रल जोन और साउथ जोन के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले के अंतिम दिन अब रजत पाटीदार की कप्तानी वाली ट्रॉफी को अपने नाम कर सकती है. मैच के चौथे दिन 233 रन के भीतर सेंट्रल जोन को एक पारी से जीत के लिए साउथ जोन के बाकी आठ विकेट चटकाने थे. लेकिन सीएसके के युवा आंद्रे सिद्धार्थ ने 84 रन की नाबाद पारी खेली तो नंबर आठ के बल्लेबाज अंकित शर्मा ने 99 रन बनाए और वह एक रन शतक से दूर रह गए. जिससे साउथ जोन की टीम ने 362 रन से पीछे होने के बाद दूसरी पारी में 426 रन बनाए और जीत के लिए पाटीदार की टीम को 65 रन का लक्ष्य मिला, इसे वो अंतिम दिन आसानी से हासिल करके जीत दर्ज करना चाहेगी.

आंद्रे सिद्धार्थ और अंकित का धमाल

मैच के चौथे दिन साउथ जोन की टीम ने 129 रन पर दो विकेट से आगे खेलना शुरू किया तो उनकी शुरुआत सही नहीं रही. जिससे साउथ जोन के एक समय 222 रन तक छह विकेट गिर चुके थे. इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से खेलने वाले आंद्रे सिद्धार्थ ने 190 गेंदों में सात चौके से 84 रन की नाबाद पारी खेली. जबकि उनका साथ नंबर आठ के बल्लेबाज अंकित शर्मा ने भी अच्छे से निभाया. इन दोनों की पारी से साउथ जोन ने एक पारी से हार टाली और दूसरी पारी में 426 रन बनाए. पाटीदार की कप्तानी सेंट्रल जोन से दूसरी पारी में सबसे अधिक चार विकेट कुमार कार्तिकेय ने झटके.

65 रन का मिला लक्ष्य

मैच की पहली पारी में 149 रन पर ढेर होने वाली साउथ जोन के जवाब में सेंट्रल जोन के बल्लेबाजों ने कमाल कर दिया. रजत पाटीदार ने 101 रन की पारी खेली तो 194 रन यश राठौड़ ने भी बनाए. जिससे सेंट्रल जोन की टीम ने पहली पारी में 511 रन का विशाल स्कोर बनाया और 362 रनों की बढ़त बना ली थी. अब रजत पाटीदार की कप्तानी वाली टीम अंतिम दिन 65 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल करके दलीप ट्रॉफी के खिताब को अपने नाम करना चाहेगी. पाटीदार इंडिया ए के वनडे कप्तान बने और अब वह घर में खेली जाने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज में नजर आएंगे. ऑस्ट्रेलिया की ए टीम भारत दौरे पर दो चारदिवसीय और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी.

ये भी पढ़ें :- 

'इन दो खिलाड़ियों से पहले श्रेयस अय्यर को चुना जाना चाहिए', सौरव गांगुली का बोल्ड बयान, कहा- IPL कप्तान को आपने बाहर कर दिया

IND vs PAK, Asia cup 2025: भारत के इन पांच खिलाड़ियों का नाम सुन कांपता है पाकिस्‍तान, पड़ोसी देश को अकेले धूल चटा सकते हैं ये धुरंधर

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share