'मैंने खुदकुशी करने के लिए तीन बार सोचा' मोहम्मद शमी का चौंकाने वाला खुलासा, कहा- शुक्र है वरना...

मोहम्मद शमी ने कहा कि मैंने खुदकुशी करने के लिए सोचा था. क्योंकि कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा था. लेकिन बाद में मुझे ध्यान आया कि जिस खेल ने मुझे इतना सबकुछ दिया वो मैं कैसे छोड़ सकता हूं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

ट्रेनिंग के दौरान मोहम्मद शमी

Story Highlights:

मोहम्मद शमी ने बड़ा खुलासा किया है

शमी ने कहा कि मैंने खुदकुशी करने के लिए सोचा था

टीम इंडिया के स्टार पेसर मोहम्मद शमी ने अपने करियर में संघर्षों पर खुलकर बात की है. शमी ने कहा कि उन्हें भी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा जिसके चलते उन्होंने खुदकुशी करने के बारे में भी सोचा. लेकिन फिर बाद में उन्हें ये समझ आया कि क्रिकेट ने उन्हें काफी कुछ दिया है और इसके चलते वो गलत फैसला नहीं ले सकते. आप की अदालत में बात करते हुए शमी ने इस बात पर से पर्दा उठाया कि आखिर उन्होंने बताया कि जब उनके दिमाग में ये सोच आई तो उन्होंने क्रिकेट और फैंस के बारे में सोचा.

'इन दो खिलाड़ियों से पहले श्रेयस अय्यर को चुना जाना चाहिए', सौरव गांगुली का बोल्ड बयान, कहा- IPL कप्तान को आपने बाहर कर दिया

मैंने खुदकुशी करने के लिए सोचा था: शमी

शमी ने कहा कि, सोचा जरूर मैंने, पर हुआ नहीं. ये शुक्र है. वरना वर्ल्ड कप मिस हो जाता. जब ये सोच आई कि मुझे अपनी जिंदगी खत्म कर देनी चाहिए तब याद आया कि मुझे किस चीज ने नाम दिया. जिस चीज के लिए लोग मेरे पीछे हैं, उसको मैं कैसे छोड़ सकता हूं. फिर सोचा, छोड़ो ये सब और मैच पर फोकस करो.

34 साल का खिलाड़ी उस वक्त सुर्खियों में आया जब कलकत्ता हाई कोर्ट ने ये ऑर्डर दिया कि उन्हें हर महीने अपनी बेटी और पत्नी हसीन जहां को गुजारा करने के लिए 4 लाख रुपये देने होंगे. हसीन की शादी साल 2014 में शमी संग हुई थी. ऐसे में उन्हें 1.5 लाख और उनकी बेटी को 2.5 लाख रुपये मिल रहे हैं. ये जोड़ी साल 2018 में उस वक्त अलग हो गई थी जब शमी पर घरेलू अत्याचार का आरोप लगा था.

शमी ने आगे कहा कि, आजकल कुछ ऐसी चीजें हो रही हैं जो होती भी नहीं हैं. पिछले 6-7 सालों में मुझपर जो भी आरोप लगाए गए हैं, इतने तो किसी आतंकी पर भी नहीं लगते. मैं कई चीजों का सामना किया है. लेकिन मैं अब इसपर कुछ नहीं कर सकता.

बता दें कि शमी ने आखिरी बार साल 2025 आईपीएल में खएला था. गुजरात के खिलाफ उन्होंने आईपीएल सीजन का आखिरी मैच खेला था जिसमें उन्होंने तीन ओवरों में 48 रन दिए और कोई भी विकेट नहीं मिला. आईपीएल में शमी ने बेहद खराब प्रदर्शन किया था और 9 मैचों में सिर्फ 6 विकेट लिए थे. शमी को इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भी एंट्री नहीं मिली थी. इसके अलावा उन्हें एशिया कप टीम में भी नहीं चुना गया. शमी ने आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2023 में टेस्ट मैच खेला था. भारत को अब वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलनी होगी. ऐसे में देखना होगा कि उनकी टीम इंडिया के भीतर वापसी हो पाती है या नहीं.

Asia Cup 2025: भारत- पाकिस्तान मुकाबले से ठीक पहले इस देश के बैटर्स को टिप्स देते नजर आए शुभमन गिल, बताया- किस गेंद से करनी चाहिए प्रैक्टिस

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share