ऋषभ पंत की वापसी पर बड़ी अपडेट, प्लास्टर हटा, ट्रेनिंग के लिए बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पहुंचे

ऋषभ पंत को इंग्लैंड दौरे पर चौथे टेस्ट की पहली पारी में चोट लगी थी. इसकी वजह से उन्हें सीरीज से बाहर होना पड़ा था. जुलाई 2025 के बाद से पंत क्रिकेट नहीं खेल पाए हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

चोट के बाद मैदान छोड़कर बाहर जाते ऋषभ पंत

चोट के बाद मैदान छोड़कर बाहर जाते ऋषभ पंत (Photo, Getty)

Story Highlights:

ऋषभ पंत वेस्ट इंडीज सीरीज के लिए उपलब्ध होने की कोशिश करेंगे.

भारत और वेस्ट इंडीज टेस्ट सीरीज अक्टूबर में होनी है.

ऋषभ पंत ने पैर में चोट से उबरने की तरफ कदम बढ़ाए हैं. इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज में चोटिल होने के बाद से वह क्रिकेट से दूर हैं. ऋषभ पंत ट्रेनिंग के लिए बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पहुंच गए. वे जल्द ही यहां पर अभ्यास शुरू करेंगे. पंत टेस्ट क्रिकेट में भारत के नंबर एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. भारत को इस फॉर्मेट में अब वेस्ट इंडीज के साथ टेस्ट सीरीज खेलनी है. दो मैच की यह सीरीज अक्टूबर में खेली जानी है.

IND vs PAK: सूर्यकुमार यादव ने टॉस पर पाकिस्तानी कप्तान से नहीं मिलाया हाथ, भारतीय खिलाड़ियों को दिया ये मैसेज

ESPNcricinfo की रिपोर्ट में कहा गया है कि पंत के पैर से प्लास्टर हट गया है. वह अब आराम से चल पा रहे हैं. सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में मेडिकल स्टाफ अब आगे उनकी जांच करेगी. इसके बाद वह ट्रेनिंग की तरफ जाएंगे. वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए सितंबर के अंत तक भारतीय टीम का ऐलान होना है. अगर तब तक पंत पूरी तरह से फिटनेस हासिल नहीं कर पाते हैं तब ध्रुव जुरेल और नारायण जगदीशन भारत के विकेटकीपर हो सकते हैं. एक विकल्प इशान किशन भी है.

ऋषभ पंत को कैसे लगी थी चोट

 

पंत को इंग्लैंड दौरे पर ओल्ड ट्रेफर्ड टेस्ट में क्रिस वॉक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलते हुए चोट लगी. गेंद बल्ले का अंदरुनी किनारा लेकर पैर पर लगी. इसके बाद वह रिटायर्ड हर्ट हो गए. स्कैन में पंत के पैर में फ्रेक्टर की पुष्टि हुई. हालांकि इसके बाद भी वह अगले दिन बल्लेबाजी को आए थे और फिफ्टी लगाकर आउट हुए थे. वह इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गए थे. तब जुरेल ने आखिरी टेस्ट में विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभाई. वहीं जगदीशन को पंत के विकल्प के रूप में इंग्लैंड भेजा गया.

भारत की वेस्ट इंडीज से कब, कहां है टेस्ट सीरीज

 

भारत को वेस्ट इंडीज के साथ 2-6 अक्टूबर के बीच अहमदाबाद और 10-14 अक्टूबर के बीच दिल्ली में टेस्ट खेलना है. इसके बाद साउथ अफ्रीका के साथ टेस्ट सीरीज है और वह भी घर पर ही खेली जानी है.

हार्दिक पंड्या ने रचा इतिहास, गेंदबाजी में बना डाला बड़ा रिकॉर्ड, पाकिस्तानी बैटर को डक पर आउट कर ऐसा करने वाले बने दूसरे भारतीय

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share