IND vs AUS : गाबा में टीम इंडिया क्या पारी से हार जाएगी! फॉलोऑन बचाने के लिए जानिए भारत को कितने रन बनाने होंगे?

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा टेस्ट मैच में बारिश ने काफी खेल बिगाड़ा और अब टीम इंडिया को अगर फॉलोऑन हासिल करना है तो अभी 194 रन और बनाने होंगे.

Profile

Shubham Pandey

SportsTak-Hindi

गाबा टेस्‍ट के तीसरे दिन रोहित शर्मा

Highlights:

IND vs AUS : गाबा में भारत के 51 पर गिरे 4 विकेट

IND vs AUS : टीम इंडिया पर पारी से हार का खतरा

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कसा शिकंजा

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा टेस्ट मैच में बारिश ने काफी खेल बिगाड़ रखा है. टीम इंडिया को अगर गाबा के मैदान में पारी की हार टालनी है तो उसे किसी न किसी तरह से पहले फॉलोऑन तक पहुंचना होगा. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए. इसके जवाब में तीसरे दिन के अंत तक भारत ने चार विकेट के नुकसान पर 51 रन बना लिए हैं. अब भारत को पारी की हार से बचना है तो फॉलोऑन तक पहली पारी में पहुंचना होगा. 


194 रन फॉलोऑन से दूर भारत 


गाबा टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई पारी 445 रनों पर सिमट गई और भारत के लिए सबसे अधिक छह विकेट तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने झटके. हालांकि तीसरे दिन बारिश का कहर जारी रहा ओर करीब आठ बार खिलाड़ियों को बारिश के चलते मैदान से बाहर जाना पड़ा. लेकिन इन सबके बीच टीम इंडिया के बल्लेबाज भी पिच पर टिक नहीं सके और उनका टॉप आर्डर पूरी तरह से फिसल गया. भारत ने तीसरे दिन के अंत तक 4 विकेट पर 51 रन बनाए और अगर उसे फॉलोऑन बचाना है तो अभी 194 रन और बनाने होंगे. यानि भारत को पारी की हार टालने के लिए 246 रन के स्कोर तक पहुंचना होगा. अन्यथा ऑस्ट्रेलियाई टीम फॉलोऑन देकर भारत को बाकी दो दिन के खेल में पारी से मात देना चाहेगी. 


टीम इंडिया का टॉप आर्डर रहा फ्लॉप 


वहीं मैच की बात करें तो टीम इंडिया के लिए गाबा के मैदान में टॉप आर्डर के बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे. मिचेल स्टार्क ने यशस्वी जायसवाल (4) व शुभमन गिल (1) को जल्दी पवेलियन भेजा. इसके बाद जोश हेजलवुड के आगे विराट कोहली (3) भी नहीं टिक सके और ऋषभ पंत (9) को ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने अपने जाल में फंसाया. अब भारत को वापसी करनी है तो रोहित शर्मा या फिर केएल राहुल में किसी एक बल्लेबाज को बड़ी पारी खेनी होगी. राहुल 30 रन बनाकर नाबाद टिके हुए हैं जबकि रोहित ने खाता नहीं खोला है.

ये भी पढ़ें- 

NZ vs ENG: बेन स्‍टोक्‍स ने बीच मैच छोड़ दिया मैदान, हैमिल्‍टन टेस्‍ट के दौरान इंग्‍लैंड को मिली डराने वाली खबर, जानें पूरा मामला

NZ vs ENG: केन विलियमसन ने ठोका टेस्‍ट करियर का 33वां शतक, इंग्‍लैंड के खिलाफ छक्‍के से पूरे किए 100 रन, स्‍टीव स्मिथ की बराबरी की

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share