IND vs AUS : एडिलेड टेस्ट से पहले इंग्लैंड के माइकल वॉन ने ऑस्ट्रेलिया का उड़ाया मजाक, कहा - टीम इंडिया खतरनाक तो कंगारू सिर्फ...

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे एडिलेड में होने वाले पिंक बाल मुकाबले से पहले माइकल वॉन ने पैट कमिंस की सेना पर साधा निशाना.

Profile

Shubham Pandey

मैच के बीच में एक दूसरे संग बात करते मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस

मैच के बीच में एक दूसरे संग बात करते मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस

Highlights:

IND vs AUS : 6 दिसंबर से होगा एडिलेड टेस्ट

IND vs AUS : माइकल वॉन ने ऑस्ट्रेलिया का बनाया मजाक

IND vs AUS : टीम इंडिया हासिल करना चाहेगी बढ़त

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया इस समय 1-0 से आगे चल रही है. भारत ने पर्थ के मैदान में खेले जाने वाले टेस्ट मैच में 295 रनों से बड़ी जीत दर्ज की. जिसमे यशस्वी जायसवाल ने जहां 161 रन की पारी खेली तो विराट कोहली ने भी शतक ठोका. अब सीरीज का दूसरा और पिंक बॉल टेस्ट मैच छह दिसंबर से एडिलेड के मैदान में खेला जाना है. जिससे पहले इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज कप्तान माइकल वॉन ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के खेलने के तरीके का मजाक उड़ाते हुए टीम इंडिया की तारीफों के पुल बांधे हैं. 

माइकल वॉन ने ऑस्ट्रेलिया का उड़ाया मजाक 

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने पैट कमिंस की सेना पर निशाना साधते हुए सेन स्पोर्ट्स पर बातचीत में कहा, 

भारत के अंदर जब आत्मविश्वास जागना शुरू होता है तो वह सबसे घातक टीम बनकर सामने आती है. मेरे हिसाब से पर्थ में हमें यही नजर आया. भारत के पास वो एनर्जी और आक्रामकता है, जिसने मुझे पर्थ में हैरान कर दिया. मुझे पता है कि टीम इंडिया टॉप पर थी. लेकिन भारत ने अधिक आक्रामकता के साथ खेला और एक अलग तरह की टीम नजर आ रही थी. जो कि क्रिकेट खेलने के मामले में ऑस्ट्रेलिया से काफी अधिक आक्रामक थी.


माइकल वॉन ने अंत में ऑस्ट्रेलियाई टीम को लेकर कहा, 

ऑस्ट्रेलिया एक ऐसी टीम लग रही थी, जो बस मैदान में खेल रही थी. बिना किसी औपचारिकता के लेकिन वे खेलने के लिहाज से एक अच्छी टीम लगी. उनके अंदर मैंने कोई एग्रेसन नहीं देखा और मैंने जायसवाल के सामने शॉर्ट बॉल वाली थ्योरी भी नहीं देखी. मैदान पर किसी तरह का टकराव या तनाव भी नजर नहीं आया. 


वहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज पर नजर डालें तो टीम इंडिया ने पर्थ के मैदान में 295 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी. जिससे टीम इंडिया 1-0 से आगे चल रही है और वह पिंक बॉल टेस्ट मैच में भी जीत दर्ज करके सीरीज जीत की तरफ कदम बढ़ाना चाहेगी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS : भारत के खिलाफ शतक जड़ने वाला डेब्यू को बेताब, एडिलेड टेस्ट से पहले 19 साल के ऑस्ट्रेलियाई बैटर की दहाड़, कहा - अब मैं बहुत जल्द...

KL Rahul, IND vs AUS : रोहित शर्मा की जगह एडिलेड टेस्ट मैच में क्या केएल राहुल करेंगे ओपनिंग? खुद जवाब देते हुए कहा - मैं Playing XI में...

'जसप्रीत बुमराह को खरीदने के लिए 520 करोड़ रुपए भी कम पड़ जाएंगे', भारतीय वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी ने कहा- रोहित शर्मा नहीं...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share