IND vs AUS : रोहित शर्मा ने अपनी खराब फॉर्म पर तोड़ी चुप्पी, ऑस्ट्रेलिया में सिर्फ 31 रन बना सके तो दर्द आया बाहर, कहा - गारंटी नहीं है कि 4 महीने बाद बल्ला...

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी के मैदान में होने वाले अंतिम टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने खराब फॉर्म पर दिया बड़ा बयान.

Profile

Shubham Pandey

अपडेट:

Rohit Sharma

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा

Highlights:

IND vs AUS : रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट से बाहर

IND vs AUS : रोहित शर्मा अपनी फॉर्म से परेशान

IND vs AUS : रोहित शर्मा ने कही बड़ी बात

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला सिडनी के मैदान में जारी है. इस मैच के लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने खुद को बाहर रखा और इसके बाद से वह चर्चा का विषय बने हुए थे. अब रोहित शर्मा ने खुद सिडनी टेस्ट मैच के दूसरे दिन सामने आकर अपनी फॉर्म के बारे में बड़ा बयान दिया. 

अपनी फॉर्म पर क्या बोले रोहित शर्मा ?

रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में खराब फॉर्म के चलते खुद को सिडनी टेस्ट से बाहर रखा और स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा, 

मैं अभी ये नहीं जानता कि आने वाले चार से छह महीने में क्या होगा. मैं हमेशा वर्तमान में रहना चाहता हूं और सोचता हूं कि अभी क्या करना है. ये कोई रिटायरमेंट वाला फैसला नहीं है. मैं मैच से बाहर हूं क्योंकि फॉर्म में नहीं हूं. जीवन हर रोज़ बदलता है और मुझे पूरा विश्वास है कि चीज़ें बदलेंगी. हालांकि मुझे खुद के प्रति सच्चा होना पसंद है. मैं समझदार, मैच्योर और 2 बच्चों का पिता हूं, इसलिए मुझे पता है कि कब क्या करना है. 


रोहित शर्मा का खराब दौर जारी


रोहित शर्मा की बात करें साल 2024 उनके लिए बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में कुछ ख़ास नहीं रहा है. रोहित शर्मा लगातार आउट ऑफ़ फॉर्म रहे हैं और पिछली 15 टेस्ट पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ एक ही फिफ्टी आई है. जबकि ऑस्ट्रेलिया में खेले तीन टेस्ट मैचों में उनके बल्ले से कुल 31 रन ही आए हैं. यही कारण रहा कि 37 साल के हो चुके भारतीय कप्तान ने खुद को सिडनी टेस्ट मैच से बाहर कर लिया है. अब देखना होगा कि रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में अपने भविष्य को लेकर आगे क्या फैसला लेते हैं. ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर सिडनी टेस्ट मैच खेलने के बाद टीम इंडिया पाकिस्तान में फरवरी माह से होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्राफी की तैयारी में जुट जाएगी.

ये भी पढ़ें :- 

बड़ी खबर : Champions Trophy 2025 के लिए पाकिस्तान को लगा लगा तगड़ा झटका! साउथ अफ़्रीका में मैदान से अस्पताल जाने वाला स्टार खिलाड़ी मैच से बाहर

IND vs AUS : टीम इंडिया के कप्तान बने विराट कोहली, सिडनी में Live मैच के बीच जसप्रीत बुमराह गए अस्पताल, जानें क्या है मामला ?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share