IND vs AUS : स्कॉट बोलैंड के 10 विकेटों के कहर और बुमराह के बिना सिडनी टेस्ट हारी टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल बाद घर में भारत के सामने जीती टेस्ट सीरीज

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट मैच में टीम इंडिया को स्कॉट बोलैंड के कहर बरपाती गेंदबाजी से 6 विकेट से हार मिली और ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज पर कब्जा जमाया.

Profile

Shubham Pandey

अपडेट:

SportsTak Hindi

स्कॉट बॉलैंड ने सिडनी टेस्ट में विराट कोहली को आउट किया.

Story Highlights:

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया ने जीती टेस्ट सीरीज

IND vs AUS : भारत को 10 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में मिली हार

IND vs AUS : सिडनी में नहीं जीत सकी टीम इंडिया

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जब टीम इंडिया गई थी तो सभी फैंस को पिछली दो बार की तरह इस बार सीरीज जीत की हैट्रिक उम्मीद थी. लेकिन भारत को रोहित शर्मा और विराट कोहली सहित तमाम बल्लेबाजों का आउट ऑफ़ फॉर्म रहना काफी भारी पड़ा. जिससे टीम इंडिया सिडनी टेस्ट मैच 6  विकेट से गंवाने के साथ अब बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज भी 1-3 से हार गई है. सिडनी के मैदान में ऑस्ट्रेलिया के घातक तेज गेंदबाज गेंदबाज  स्कॉट बोलैंड ने कहर बरपाया और दोनों पारी मिलाकर कुल 10 विकेट अपने नाम किए. जिससे टीम इंडिया पहली पारी में 185 और दूसरी पारी में सिर्फ 157 रन पर ही सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 162 रन का लक्ष्य मिला और उसने आसानी से हासिल करते हुए पांच मैचों की सीरीज को 3-1 से अपने नाम कर लिया. सिडनी जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने अपने घर में भारत के सामने 10 साल बाद पहली बार टेस्ट सीरीज जीत हासिल की है. 

स्कॉट बोलैंड ने झटके 10 विकेट 


सिडनी टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया 141 रन पर 6 विकेट खोने के साथ आगे खेलने उतरी तो 16 रन के भीतर ही उसके सभी विकेट गिर गए. जिससे टीम इंडिया दूसरी पारी में 157 रन पर सिमट गई और उसने ऑस्ट्रेलिया को चेज करने के लिए 162 रनों का लक्ष्य दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड गेंदबाजी में हीरो रहे और उन्होंने दोनों पारी मिलाकर 10 विकेट झटके. पहली पारी में बोलैंड ने चार तो दूसरी पारी में छह भारतीय बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. 


ऑस्ट्रेलिया को मिला 162 रन का लक्ष्य 


162 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने पहले दो ओवर में ही भारत के खराब गेंदबाजी के चलते 26 रन जोड़ दिए थे. लेकिन इसके बाद जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के चलते बिना उनके मैदान में टीम इंडिया को पहली सफलता प्रसिद्ध कृष्णा ने दिलाई. प्रसिद्ध ने सैम कोंस्टस को अपना शिकार बनाया और 17 गेंद में तीन चौके से 22 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद मार्नस लाबुशेन (6) और स्टीव स्मिथ (4) भी कुछ ख़ास नहीं कर सके. जिससे ऑस्ट्रेलिया के 58 रन पर ही तीन विकेट गिर गए थे और तीनों विकेट कृष्णा के नाम रहे. 58 पर तीन विकेट खोने वाली ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा ने मोर्चा संभाला और 45 गेंद में चार चौके से 41 रन बनाए. जबकि ख्वाजा और हेड के बीच चौथे विकेट के लिए 46 रन की अहम साझेदारी हुई. ख्वाजा के बाद हेड ने डेब्यू करने वाले ब्यू वेबस्टर के साथ टीम को जीत की तरफ बढ़ाया. ऑस्ट्रेलिया ने 27 ओवर में चार विकेट पर 162 रन बनाकर छह विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया. उनके लिए ब्यू वेबस्टर 34 गेंद में 39 रन और ट्रेविस हेड 38 गेंद में 34 रन बनाकर नाबाद लौटे. 

जसप्रीत बुमराह की चोट से भारत को तगड़ा नुकसान


वहीं मैच में इससे पहले बात करें तो भारत ने पहली पारी में 185 रन बनाए थे और बोलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक चार विकेट झटके. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाज भी नहीं टिक सके और उनकी पूरी टीम 181 रन ही बना सकी थी. लेकिन इस बीच भारत को बड़ा झटका लगा, उनके कप्तान जसप्रीत बुमराह इंजरी के चलते दूसरे दिन मैदान से बाहर चले गए और फिर तीसरे दिन भी गेंदबाजी के लिए नहीं आ सके.  बुमराह को सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन अस्पताल जाना पड़ा और बैक स्पास्म (पीठ में ऐंठन) इंजरी निकलकर सामने आई. जिसके चलते वह आगे गेंदबाजी नहीं कर सके. जबकि बुमराह के बाहर होने पर विराट कोहली कप्तानी करते नजर आए लेकिन अंतिम मैच में जीत नहीं दिला सके.  

ये भी पढ़ें :- 

'जसप्रीत बुमराह को कभी गुस्सा मत दिलाना', सैम कोंस्टस पर भड़के रिकी पोंटिंग, कहा- ये तुम्हारी लड़ाई नहीं हैं

SA vs PAK: मुंबई इंडियंस ने 1 करोड़ रुपये में लिया उसने पाकिस्तान को जमकर धोया, उड़ाई रिकॉर्डतोड़ डबल सेंचुरी, 9 साल बाद हुआ ऐसा करिश्मा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share