भारत से पर्थ टेस्ट में 295 रन की हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम गहरे संकट में फंसी है. पांच टेस्ट की सीरीज में टीम 1-0 से पीछे हो गई. खिलाड़ियों की फॉर्म बड़ी समस्या बनी हुई है. साथ ही अब खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि एडिलेड में 6 दिसंबर से होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की स्क्वॉड में बदलाव हो सकता है. लेकिन टीम के मुख्य कोच एंड्रयू मैक्डॉनल्ड ने इससे इनकार किया. उन्होंने कहा कि जो खिलाड़ी पहले टेस्ट के लिए चुने गए थे वे ही ए़डिलेड में भी होंगे. दूसरा टेस्ट पिंक बॉल से खेला जाएगा.
ADVERTISEMENT
पर्थ टेस्ट के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ऑलराउंडर मिचेल मार्श की उपलब्धता के सवाल का सामना कर रही है. मार्श ने पहले टेस्ट में बैटिंग के साथ ही बॉलिंग भी की थी. इसके बाद उनके शरीर में दर्द है. कप्तान पैट कमिंस ने यह जानकारी दी थी. मुख्च कोच ने कहा कि उनकी फिटनेस पर नज़र रखी जा रही है. मार्श ने पहले टेस्ट में 17 ओवर बॉलिंग की थी. उन्होंने तीन विकेट निकाले थे. लेकिन वह सितंबर में इंग्लैंड दौरे से ही पूरी तरह फिट नहीं हैं. मुख्य कोच ने उनके पर्थ में प्रदर्शन को लेकर कहा, 'नहीं, हमें नहीं लगा कि वह कमजोरी था. हमें पता था कि मिच खेलने से पहले पूरी तरह फिट नहीं था लेकिन मुझे लगता है कि पहली पारी में उसका प्रदर्शन संतोषजनक था.'
लाबुशेन की फॉर्म पर क्या बोले ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच
मैक्डॉनल्ड ने एडिलेड टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की स्क्वॉड के बारे में कहा, 'जो लोग यहां (पर्थ टेस्ट) पर ड्रेसिंग रूम का हिस्सा थे वे ही एडिलेड में होंगे. बदलाव को लेकर हमेशा विचार होता है फिर चाहे आप दुनिया में किसी भी जगह पर जाओ.' ऑस्ट्रेलियाई टीम मार्श की फिटनेस के साथ ही मार्नस लाबुशेन की फॉर्म को लेकर परेशान है. वे पिछली 10 टेस्ट पारियों में 13.66 की औसत से रन बना पाए हैं. लेकिन मुख्य कोच ने इस खिलाड़ी पर भरोसा जताया है. उन्होंने कहा, 'इस पर बात चल रही है. किसी खिलाड़ी के जीवन में इस तरह के उतार-चढ़ाव आते हैं इसलिए इस समय वह ऐसे ही दौर में है. कोई शक नहीं है कि उसकी काफी आलोचना हो रही है. लेकिन अंदर से हमें भरोसा है कि वह ऐसा खिलाड़ी है जिसकी हमें जरूरत है.'