IND vs AUS: सौरव गांगुली ने पर्थ टेस्ट के बाद ऑस्ट्रेलिया को हड़काया, बुरी तरह हराने के दावों पर दिया मुंहतोड़ जवाब- आप लोगों के लिए...

भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने पर्थ टेस्ट के नतीजे के बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एक्सपर्ट्स और मीडिया पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट के पास कमाल की प्रतिभाएं हैं.

Profile

SportsTak

ভারতের জয়ের পর বড় দাবি সৌরভের, কী বললেন প্রাক্তন ক্যাপ্টেন?

ভারতের জয়ের পর বড় দাবি সৌরভের, কী বললেন প্রাক্তন ক্যাপ্টেন?

Highlights:

भारत ने पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से मात दी.

पर्थ स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया को पहली बार शिकस्त मिली है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया पांच टेस्ट की सीरीज खेल रहे हैं.

भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने पर्थ टेस्ट के नतीजे के बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एक्सपर्ट्स और मीडिया पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट के पास कमाल की प्रतिभाएं हैं और ऑस्ट्रेलिया को अच्छा खेलना शुरू करना होगा नहीं तो आप लोगों के लिए यह सीरीज बहुत लंबी होने वाली है. भारत ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट को चार दिन के अंदर 295 रन से जीता. इस मैदान में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को हार मिली है. भारतीय टीम घर पर न्यूजीलैंड से 3-0 से हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर गई थी. इसके चलते उसे काफी कमजोर आंका जा रहा था. 

गांगुली ने आईपीएल 2025 ऑक्शन से इतर स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि भारतीय टीम ने पहले टेस्ट में खेल से कई लोगों की बोलती बंद कर दी. लेकिन मेहमान खिलाड़ियों को अगले चार में भी ऐसा ही खेल दिखाना होगा. उन्होंने कहा, मैंने कुछ इंटरव्यू दिए और उसमें मुझ से न्यूजीलैंड से हार को लेकर सवाल पूछे जाते थे कि हम ऑस्ट्रेलिया में बड़ी शिकस्त का सामना करेंगे. जाहिर है ऑस्ट्रेलिया की मीडिया में इस तरह की खबरें थी कि भारतीय टीम बुरी तरह से हारेगी. अब देखिए शुरुआती टेस्ट मैच में किसे करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. भारत में प्रतिभाओं की भरमार है. अब यह ऑस्ट्रेलिया के ऊपर है कि वह अच्छा खेले या बड़ी निराशा के लिए तैयार रहे.

गांगुली ने इन खिलाड़ियों को सराहा

 

गांगुली ने पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा, बुमराह को इस तरह से गेंदबाजी करना देखना शानदार है. विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया मे अपना पहला टेस्ट खेल रहे 22 साल के यशस्वी जायसवाल ने कमाल का प्रदर्शन किया. शानदार. मैं हैदराबाद के खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी से काफी प्रभावित हूं. हमारे तेज गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की. वह इस बड़े टेस्ट मैच में कभी दबाव में नहीं दिखे. यही भारतीय क्रिकेट की खूबी है.’

गांगुली ने पिंक बॉल टेस्ट के लिए किया आगाह

 

कप्तान और बीसीसीआई प्रेसीडेंट रहे गांगुली ने कहा कि भारत को लगातार ऑस्ट्रेलिया को दबाव में रखना होगा. लेकिन टीम इंडिया को ए़डिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट में गुलाबी गेंद से तालमेल बैठाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी. उन्होंने कहा, हम अगले चार टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को दबाव में रखेंगे. अभी लंबी सीरीज है. अगला टेस्ट काफी अहम है क्योंकि यह डे नाइट टेस्ट है और एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड काफी अच्छा है. भारतीय टीम को गुलाबी गेंद से तालमेल बैठाना होगा. मैं भारत को इस सीरीज को जीतते हुए देख रहा हूं.’

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share