'क्‍या मैं अपनी गर्लफ्रेंड को ला सकता हूं?', विराट कोहली को लेकर रवि शास्‍त्री का चौंकाने वाला खुलासा, फ्लाइंग किस के पीछे की बताई पूरी कहानी, Video

विराट कोहली ने लंबे इंतजार के बाद शतक लगाने के बाद स्‍टेडियम में मौजूद पत्‍नी अनुष्‍का शर्मा को फ्लाइंग किस किया था.

Profile

किरण सिंह

रवि शास्‍त्री और विराट कोहली

रवि शास्‍त्री और विराट कोहली

Highlights:

विराट कोहली ने पर्थ टेस्‍ट में शतक लगाने के बाद अनुष्‍का शर्मा को फ्लाइंग किस किया था

कोहली ने साल 2015 में भी ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर ऐसे ही शतक का जश्‍न मनाया था

भारत ने पर्थ टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया  को 295 रन से हरा दिया. पर्थ के ऑप्‍टस स्‍टेडियम में भारत ने पहली बार ऑस्‍ट्रेलिया  को मात दी. टीम की इस ऐतिहासिक जीत में विराट कोहली ने शतक लगाकर योगदान दिया. उन्‍होंने भारत की दूसरी पारी में नाबाद शतक लगाया. इस शतक के बाद टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच और इस मैच में कमेंट्री कर रहे रवि शास्त्री ने कोहली को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्‍होंने बताया कि कोहली ने 2015  ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर गर्लफ्रेंड को लाने के बारे में पूछा था. शास्‍त्री का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है; 

पर्थ टेस्‍ट खत्‍म होने के बाद शास्‍त्री ने कहा- 

2015 में जब मैं कोच था तो विराट कोहली की उस वक्‍त शादी नहीं हुई थी. वो अनुष्‍का को डेट कर रहे थे. दौरे पर सिर्फ पत्नी को ही साथ ले जाने की इजाजत है, क्‍या मैं अपनी गर्लफ्रेंड को ऑस्‍ट्रेलिया ला सकता हूं. मैंने कहा- बिल्‍कुल तो कोहली ने कहा कि इसकी इजाजत नहीं दे रहा. इसके बाद मैंने एक कॉल किया और अनुष्‍का आ गई. पहले ही मैच में कोहली ने 160 रन ठोके और वैसे ही फ्लाइंग किस दिया, जैसे कल पर्थ में देखने को मिला. अनुष्‍का विराट की बड़ी सपोर्टर हैं. 

 

 

शतक के बाद अनुष्‍का को फ्लाइंग किस


पर्थ टेस्‍ट में अनुष्‍का भी कोहली को सपोर्ट करने पहुंची थीं. हालांकि वो पहली पारी में फ्लॉप रहे, मगर दूसरी पारी में उन्‍होंने नॉटआउट शतक लगाया. उन्‍होंने एक साल से ज्‍यादा समय के इंतजार के बाद टेस्‍ट में शतक लगाया था. ये उनके करियर का 30वां टेस्‍ट शतक था. सेंचुरी पूरी करने के बाद कोहली ने सबसे पहले स्‍टेडियम में मौजूद पत्‍नी अनुष्‍का को फ्लाइंग किस दिया. 

कोहली और यशस्‍वी जायसवाल के शतक की बदौलत ही पर्थ टेस्‍ट में भारत ने  ऑस्‍ट्रेलिया के सामने 534 रन का टारगेट रखा था. जिसके जवाब में मेजबान टीम 238 रन पर ही सिमट गई और भारत ने बड़ी जीत हासिल करके पांच मैचों की सीरीज में1-0 से बढ़त बना ली.

ये भी पढ़ें :- 

युजवेंद्र चहल ने 18 करोड़ में बिकने के बाद लिए दो विकेट तो सस्‍ते खिलाड़ी ने चटके पांच विकेट, हरियाणा को दिलाई 175 रन से धमाकेदार जीत

272 रन के जवाब में 7 रन पर ढेर हुई पूरी टीम, सात बल्‍लेबाज खाता तक नहीं खोल पाए, इंटरनेशनल T20 क्रिकेट में बना वर्ल्‍ड रिकॉर्ड

जसप्रीत बुमराह बेटे के सामने टी20 वर्ल्ड कप के बाद अब पर्थ टेस्ट जीतने के बाद हुए इमोशनल, बोले- एक दिन उसे...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share