युजवेंद्र चहल ने 18 करोड़ में बिकने के बाद लिए दो विकेट तो सस्‍ते खिलाड़ी ने चटके पांच विकेट, हरियाणा को दिलाई 175 रन से धमाकेदार जीत

युजवेंद्र चहल ने 18 करोड़ में बिकने के बाद लिए दो विकेट तो सस्‍ते खिलाड़ी ने चटके पांच विकेट, हरियाणा को दिलाई 175 रन से धमाकेदार जीत
युजवेंद्र चहल

Story Highlights:

युजवेंद्र चहल को पंजाब किंग्‍स ने 18 करोड़ में खरीदा

हर्षल पटेल को सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 करोड़ में खरीदा

आईपीएल  2025 मेगा ऑक्‍शन में 18 करोड़ में बिकने के बाद युजवेंद्र चहल ने सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी में हरियाणा को 175 रन से जीत दिलाने में अहम योगदान दिया. चहल को पंजाब किंग्‍स ने ऑक्‍शन के पहले दिन रिकॉर्डतोड़ कीमत में खरीदा था. जिसके बाद उन्‍होंने सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी के मैच में कमाल कर दिया. हरियाणा की अीम अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मैदान पर उतरी थी. हरियाणा की इस जीत में चहल के अलावा असली स्‍टार हर्षल पटेल रहे, जिन्‍होंने 12 रन पर पांच विकेट लिए.

80 रन पर सिमटी टीम

254 रन के टारगेट के जवाब में उतरी अरुणाचल प्रदेश की टीम ने चहल और पटेल के अटैक के सामने अपने घुटने टेक दिए और पूरी टीम 17 ओवर में 80 रन पर ऑलआउट हो गई. अरुणाचल के लिए सबसे ज्‍यादा 24 रन सलामी बल्‍लेबाज डोरिया ने बनाए. चहल ने चार ओवर में 15 रन देकर दो विकेट लिए. जबकि पटेल ने 12 रन पर पांच विकेट लेकर सनसनी मचा दी. उनके अलावा अंशुल कंबोज को एक और मोहित शर्मा को दो सफलता मिली. 

आईपीएल ऑक्‍शन में चहल की काफी डिमांड रही. वो पिछले सीजन तक 6.50 करोड़ रुपये में राजस्‍थान रॉयल्‍स का हिस्‍सा रहे थे, मगर इस सीजन उनकी कीमत करीब तीन गुना बढ़ गई. चहल को खरीदने के लिए पंजाब के अलावा गुजरात टाइटंस, चेन्‍नई सुपर किंग्‍स, लखनऊ सुपर जायंट्स, सनराइजर्स हैदराबाद ने भी बोली लगाई थी. शुरुआत में गुजरात और चेन्‍नई के बीच रेस थी, मगर छह करोड़ की बोली के साथ पंजाब ने रेस में एंट्री की और फिर  18 करोड़ पर बाजी मार ली. 

ये भी पढ़ें :- 

'विराट कोहली को हमारी जरूरत नहीं', पर्थ टेस्ट मैच में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद जसप्रीत बुमराह ने ये क्या कह दिया ?