IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न के मैदान में जारी है. इसके दूसरे दिन टीम इंडिया के खिलाड़ी जब मैदान में उतरे तो अपनी बांह में काले रंग की पट्टी बांधे नजर आए. जिसके बाद सभी फैंस के मन में सवाल उठने लगा कि आखिर टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने क्यों काली पट्टी बांधी है. इसकी वजह भी सामने आ गई है.
ADVERTISEMENT
टीम इंडिया ने क्यों बांधी काली पट्टी ?
दरअसल, भारत में 26 दिसंबर की रात पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में देहांत हो गया. उनके देहांत पर शोक व्यक्त करने के लिए टीम इंडिया ने अपनी बांह पर काले रंग की पट्टी पहनी. मनमोहन सिंह साल 2004 से लेकर साल 2014 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे. जबकि वित्त मंत्री भी रह चुके हैं. उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट रिश्तों में सुधार के लिए भी महत्वपूर्ण कदम उठाए थे.
कोहली को मिली सजा और स्मिथ ने ठोका शतक
वहीं मेलबर्न टेस्ट मैच की बात करें तो पहले दिन विराट कोहली को सैम कोंस्टस को कंधा मारने के लिए सजा भी सुनाई गई. कोहली के खाते में जहां एक डिमेरिटी अंक जुड़ा, वहीं मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना भी लगाया गया. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन छह विकेट पर 311 रन बना लिए थे. इसके बाद दूसरे दिन भी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत शानदार रही स्टीव स्मिथ ने जहां शतक जड़ा, वहीं पैट कमिंस 48 रन बनाकर खेल रहे थे, जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम 6 विकेट पर ही 400 के पार जा चुकी थी.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT