भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले टेस्ट के लिए अंपायर्स का ऐलान हो गया है. पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में होने वाले मुकाबले के लिए इंग्लैंड के दो और न्यूजीलैंड व ऑस्ट्रेलिया के एक-एक अंपायर को चुना गया है. पहले टेस्ट में इंग्लैंड के रिचर्ड कैटलब्रो और न्यूजीलैंड के क्रिस गैफनी के पास मैदानी अंपायरिंग का जिम्मा रहेगा. इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ को थर्ड अंपायर बनाया गया है. ऑस्ट्रेलिया के सैम नोगास्की फॉर्थ अंपायर की भूमिका में रहेंगे. पहले टेस्ट में कोई भारतीय शामिल नहीं है. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट 22 नवंबर से खेला जाएगा. इस बार दोनों टीमें पांच टेस्ट की सीरीज खेलेंगी. पहले टेस्ट में जसप्रीत बुमराह भारत के कप्तान होंगे तो ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान पैट कमिंस के पास है.
ADVERTISEMENT
पर्थ टेस्ट के लिए चुने गए चार में से तीन अंपायर्स के पास खासा अनुभव है. कैटलब्रो अभी तक 120 टेस्ट में अंपायरिंग कर चुके हैं. इसके अलावा 164 वनडे और 59 टी20 इंटरनेशनल में भी वे शामिल रहे हैं. वे काफी समय से आईसीसी के एलिट पैनल का हिस्सा हैं. उनके साथ मैदानी अंपायरिंग का जिम्मा गैफनी निभाएंगे. वे अभी तक 90 टेस्ट में अंपायरिंग कर चुके हैं. इसके साथ ही 132 वनडे और 67 टी20 इंटरनेशनल का अनुभव भी उनके पास हैं. थर्ड अंपायर इलिंगवर्थ ने अभी तक 104 टेस्ट, 163 वनडे और 51 टी20 इंटरनेशनल में अंपायरिंग की है. वहीं सैम नोगास्की ने अभी तक टेस्ट अंपायरिंग नहीं की है. हालांकि 21 वनडे और 34 टी20 इंटरनेशनल में वे शामिल रहे हैं.
IND vs AUS पर्थ टेस्ट में कौन करेगा कमेंट्री
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट के लिए कमेंट्री पैनल का ऐलान भी हो गया. इसके तहत हिंदी में रवि शास्त्री, वसीम अकरम, चेतेश्वर पुजारा, सुनील गावस्कर, संजय मांजरेकर, जतिन सप्रू और दीप दासगुप्ता कमेंट्री करेंगे. अंग्रेजी में मार्क निकोलस, मैथ्यू हेडन, रवि शास्त्री, सुनील गावस्कर, वसीम अकरम, मुरली विजय और रसेल आर्नल्ड मैच का हाल सुनाएंगे. स्टार स्पोर्ट्स पर इस बार ऑस्ट्रेलिया सीरीज का प्रसारण होगा.