IND vs AUS : 'वो डेविड वॉर्नर की नकल नहीं करेगा', भारत ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से पहले पैट कमिंस ने किस खिलाड़ी के लिए कहा ऐसा ?

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से शुरू होने वाले पर्थ टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए ओपनिंग में डेब्यू करेंगे नाथन मैक्स्वीने.

Profile

Shubham Pandey

पैट कमिंस

Pat Cummins

Highlights:

IND vs AUS : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज

IND vs AUS : 22 नवंबर से शुरू होगा पर्थ टेस्ट

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया के लिए ये खिलाड़ी करेगा डेब्यू

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर को पर्थ के मैदान में खेला जाना है. इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टीम इंडिया के सामने मैदान में उतरने से पहले अपने इरादे साफ जाहिर कर दिए हैं. कमिंस ने जहां बताया कि वह पर्थ की तेज उछाल वाली पिच पर दो या तीन बल्कि चार तेज गेंदबाजों से अटैक करने वाले हैं. वहीं उन्होंने एक शानदार खिलाड़ी के डेब्यू को लेकर भी बड़ा बयान दिया. 


डेविड वॉर्नर की जगह ये खिलाड़ी करेगा डेब्यू 


ऑस्ट्रेलिया के लिए बीते कई सालों से डेविड वॉर्नर टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग करते आ रहे थे. लेकिन वॉर्नर के संन्यास लेने के बाद अब उनकी जगह ऑस्ट्रेलियाई टीम में 25 साल के नाथन मैक्स्वीने ने जगह बनाई है. मैक्स्वीने के डेब्यू को लेकर कमिंस ने पर्थ टेस्ट मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 

डेविड वॉर्नर की जगह टीम में भरना एक मुश्किल काम है. मैं चाहूंगा कि वह अपना नैचुरल गेम खेले और डेविड वॉर्नर की नकल करने की जरूरत नहीं है. उसे वॉर्नर की तरह 80 के स्ट्राइकरेट पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है. क्योंकि ये उसका गेम नहीं है.  मैक्स्वीने और ख्वाजा से हमें अच्छी शुरूआत की उम्मीद है. दोनों ही क्वींसलैंड के लिए साथ में खेल चुके हैं. ख्वाजा गेंदबाजों को लंबे स्पैल फेंकने के लिए मजबूर करता है और मैक्स्वीने भी उसी तरह का बल्लेबाज है. 


2252 रन बना चुके हैं उस्मान ख्वाजा 


नाथन मैक्स्वीने की बात करें तो 25 साल की उम्र में अब वह टेस्ट डेब्यू करने को तैयार हैं. मैक्स्वीने क्वींसलैंड की टीम से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और 34 फर्स्ट क्लास मैचों में अभी तक 2252 रन बना चुके हैं. इसमें उनके नाम छह शतक भी शामिल हैं. अब मैक्स्वीने पर्थ में डेब्यू टेस्ट मैच के दौरान बेहतरीन पारी खेलकर इसे अपने लिए यादगार बनाना चाहेंगे. जबकि दूसरे छोर पर उस्मान ख्वाजा सीनियर बल्लेबाज के तौरपर ऑस्ट्रेलिया को बेहतरीन ह्सुरुआत दिलाना चाहेंगे. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share