जसप्रीत बुमराह से बदला लेने के लिए उतावला पर्थ में घुटने टेकने वाला खिलाड़ी, कहा- हमारे पास वर्ल्‍ड क्‍लास बैटर हैं, सबको देखे लेंगे

ऑस्‍ट्रेलियाई टीम में जसप्रीत बुमराह के नाम को लेकर खौफ है. ऑस्‍ट्रेलियाई खेमे में उनके खिलाफ खास प्‍लानिंग बनाई जा रही है.

Profile

किरण सिंह

जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह

Highlights:

पर्थ टेस्‍ट में जसप्रीत बुमराह ने लिए थे कुल 8 विकेट

बुमराह और हर्षित राणा ने एलेक्‍स कैरी का किया शिकार

बुमराह के खिलाफ ऑस्‍ट्रेलिया ने बनाया खास प्‍लान

जसप्रीत बुमराह ने बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी के ओपनिंग मैच में गेंद से तबाही मचाकर भारत को पर्थ टेस्‍ट में  जीत दिलाई. पहले टेस्‍ट में बुमराह ने कुल 8 विकेट लिए थे. इस जीत के साथ ही पांच मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे है. अब एडिलेड में दोनों टीमें आमने सामने होगी. भारत  और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच पिंक बॉल टेस्‍ट खेला जाएगा.ऑस्‍ट्रेलिया की नजर दूसरे टेस्‍ट में वापसी पर हैं. एडिलेड टेस्‍ट से पहले पर्थ में भारत के सामने घुटने टेकने वाले विकेटकीपर बल्‍लेबाज एलेक्‍स कैरी ने चेतावनी दी है. उनका कहना है कि वो उनकी टीम एडिलेड में बुमराह तो क्‍या भारत के बाकी गेंदबाजों को भी देख लेंगे.

पर्थ टेस्‍ट से कैरी को बुमराह ने पहली पारी में 21 रन पर आउट किया था. जबकि दूसरी पारी में हर्षित राणा ने उन्‍हें 36 रन पर बोल्‍ड किया था. कैरी ने मंगलवार को प्रैस कॉन्‍फ्रेंस में कहा- 

बुमराह निश्चित तौर पर शानदार गेंदबाज हैं और वो पिछले कई सालों से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. हमारे बल्लेबाज भी वर्ल्‍ड क्‍लास हैं और हमेशा रास्‍ता निकालने के तरीके ढूंढते हैं. हमने उनकी गेंदबाजी का आंकलन किया है. उम्मीद है कि हम उनके पहले दूसरे स्पेल का सामना करने में सफल रहेंगे. हमने पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में देखा था कि किस तरह से ट्रेविस हेड ने जवाबी हमला किया था. 

कैरी ने आगे कहा- 

हमें अपने बल्लेबाजों पर पूरा भरोसा है. हम केवल बुमराह ही नहीं, उनके अन्य गेंदबाजों का सामना करने के लिए तरीका ढूंढ लेंगे. भारत पहले टेस्ट मैच में कुछ नए गेंदबाजों के साथ उतरा था और उन्होंने भी अच्छी गेंदबाजी की थी.    

उन्होंने कहा- 

अगर आप बल्लेबाजों से पूछें, तो हम सभी बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं और बतौर क्रिकेटर आप शतक बनाने के लिए वहां जाते हैं और यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो मुझे लगता है कि आप कई बार निराश होते हैं. 

कैरी ने कहा- 

लेकिन हमारी टीम एकजुट है. हम सभी को बल्लेबाजी करने का मौका मिलता है और हम सभी बड़े स्कोर बनाने के लिए उत्सुक हैं और मुझे विश्वास है कि हमारे खिलाड़ी ऐसा करने में सफल रहेंगे.  

ये भी पढ़ें: 

एडिलेड टेस्‍ट से पहले नेट्स प्रैक्टिस से आई बड़ी खबर, क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने पहली बार उठाया इतना बड़ा कदम, फैसले के पीछे है भारतीय कनेक्‍शन

सबसे तेज T20 शतक लगाने भारतीय बल्‍लेबाज ने छह दिन बाद फिर काटा गदर, अब 36 गेंदों में ठोक डाली सेंचुरी, IPL 2025 ऑक्‍शन में रहे थे अनसोल्‍ड

IND vs AUS: एडिलेड टेस्‍ट से पहले ऑस्‍ट्रेलिया के लिए बुरी खबर! स्‍टीव स्मिथ पिंक बॉल टेस्‍ट से पहले हुए चोटिल, Video

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share