IND vs AUS: रोहित शर्मा ने मोहम्मद शमी की फिटनेस के सवाल पर कन्नी काटी, बोले- मुझसे मत पूछो बल्कि...

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेला गया तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा. बारिश की वजह से इस मुकाबले में बहुत कम खेल हो सका और नतीजा नहीं आ सका. ऐसे में तीन टेस्ट के बाद दोनों टीमें 1-1 से बराबर हैं.

Profile

SportsTak

India captain Rohit Sharma during press conference after losing to Australia in 2nd Test

India captain Rohit Sharma during press conference after losing to Australia in 2nd Test

Highlights:

मोहम्मद शमी आखिरी बार वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में खेले थे.

मोहम्मद शमी अभी विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए दिखेंगे.

मोहम्मद शमी वापसी के बाद रणजी ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेले हैं.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेला गया तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा. बारिश की वजह से इस मुकाबले में बहुत कम खेल हो सका और नतीजा नहीं आ सका. ऐसे में तीन टेस्ट के बाद दोनों टीमें 1-1 से बराबर हैं. इस बीच तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में जुड़ने को लेकर असमंजस बना हुआ है. उन्होंने रणजी ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के जरिए फिटनेस साबित की थी. लेकिन ऑस्ट्रेलिया से बुलावा नहीं आया. ब्रिस्बेन टेस्ट के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से मोहम्मद शमी को लेकर सवाल किया गया. इस पर उन्होंने कन्नी काट ली और उनके बारे में एनसीए (नेशनल क्रिकेट एकेडमी) वालों से ही पूछा जाना चाहिए.

रोहित ने तीसरे टेस्ट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में शमी के बारे में पूछे जाने पर कहा, मुझे लगता है कि शमी के बारे में अपडेट एनसीए की ओर से आनी चाहिए. वह वहीं पर रिहैब कर रहा है. उन लोगों को अपडेट देने की जरूरत है. मुझे पता है कि वह काफी क्रिकेट खेल रहा है. लेकिन उसके घुटने को लेकर कुछ शिकायतें आई हैं. आप नहीं चाहेंगे कि कोई खिलाड़ी आए और मैच के बीच से हट जाए. आपको पता है ही ऐसा होने पर क्या होता है. इसलिए कोई जोखिम नहीं लेना चाहता. जब तक हम 200 फीसदी सहमत नहीं होंगे तब तक रिस्क नहीं ली जाएगी. दरवाजा खुला है. अगर एनसीए वालों को लगता है कि वह फिट है तो ठीक है. 

मोहम्मद शमी अभी क्या कर रहे हैं

 

मोहम्मद शमी को अभी 21 दिसंबर से शुरू हो रही विजय हजारे ट्रॉफी के लिए बंगाल स्क्वॉड में चुना गया है. इससे पहले उन्होंने चोट के बाद वापसी करते हुए एक रणजी ट्रॉफी मैच और आठ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मुकाबले खेले थे. इनमें उन्होंने ठीकठाक प्रदर्शन किया था. उन्हें पिछले साल वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में चोट लगी थी. इसके बाद उन्हें साल 2024 की शुरुआत में सर्जरी करानी पड़ी थी.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share