रोहित शर्मा इस समय खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी वो अभी तक बल्ले से कमाल नहीं कर पाए. बल्कि उनकी कप्तानी में टीम इंडिया को एडिलेड टेस्ट में 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. वहीं गाबा टेस्ट ड्रॉ रहा. रोहित के फॉर्म को देखते हुए उन्हें संन्यास लेने की सलाह मिलने लगी है. इसी बीच भारतीय कप्तान को अपना करियर बचाने के लिए चेतावनी भी मिली है. भारतीय कप्तान को चेतावनी मिली है कि उनके पास अपना करियर बचाने के लिए सिर्फ एक पारी है.
ADVERTISEMENT
सितंबर से अब तक रोहित ने 14 पारियों में 11.07 की औसत से सिर्फ 155 रन बनाए हैं, जिसमें सिर्फ एक फिफ्टी शामिल है. इनमें से 21 रन ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा दौरे पर उनकी चार पारियों में आए. भारतीय कप्तान ने शुरुआत में फॉर्म में चल रहे केएल राहुल को ओपनिंग स्लॉट पर बनाए रखने के लिए खुद नंबर 6 पर बल्लेबाजी की, लेकिन एडिलेड और ब्रिसबेन में टेस्ट मैचों में 3, 6 और 10 रन बनाने के बाद मेलबर्न में वो ओपनिंग स्लॉट पर लौटे. हालांकि अपनी फेवरेट पोजीशन पर भी वो बुरी तरह फ्लॉप रहे. अपनी खराब बल्लेबाजी फॉर्म के अलावा रोहित पिछले तीन टेस्ट मैचों में अपनी कप्तानी को लेकर भी आलोचनाओं से घिरे हुए हैं.
रोहित शर्मा को चेतावनी
अब ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर मार्क वॉ ने भारतीय कप्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि उनके पास अपना करियर बचाने के लिए केवल एक पारी है. Fox Cricket से बात करते हुए वॉ ने रोहित को चेतावनी दी है कि अगर वे भारतीय सेलेक्टर होते तो रोहित से कहते कि मेलबर्न में दूसरी पारी उनके लिए टेस्ट में अपने करियर को आगे बढ़ाने का आखिरी मौका होगा. वॉ ने कहा कि अगर वे असफल होते हैं तो अगले महीने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले आखिरी टेस्ट मैच के लिए रोहित को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर देंगे और जसप्रीत बुमराह को कप्तान बना देंगे. उन्होंने कहा-
अगर मैं अब सेलेक्टर होता तो यह निर्भर करता कि दूसरी पारी में क्या होता है, लेकिन अगर वह दूसरी पारी में रन नहीं बनाते और हम एक अहम टेस्ट मैच खेलने सिडनी जाते है तो मैं कहूंगा 'रोहित आपकी सेवा के लिए धन्यवाद, आप एक महान खिलाड़ी रहे हैं, मगर हम एससीजी के लिए कप्तान के रूप में जसप्रीत बुमराह को लाने जा रहे हैं और यह आपके करियर का अंत है.
मार्क वॉ का कहना है कि भारतीय कप्तान के लिए ये बहुत मुश्किल रास्ता होगा. उनकी पिछली 14 पारियों में उनका औसत 11 रहा है, इसलिए संकेत हैं कि वह अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म से बाहर हो चुके हैं. यह सभी खिलाड़ियों के साथ होता है. सभी महान खिलाड़ी किसी न किसी स्तर पर समाप्त हो जाते हैं.
ये भी पढ़ें:
वाशिंगटन सुंदर को क्यों टेस्ट टीम में कर देना चाहिए परमानेंट, इन तीन वजहों पर हर कोई लगा देगा मुहर