IND vs AUS, Rohit Sharma : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के मैदान में खेला जाना है. इस बड़े मुकाबले के लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बाहर रहने वाले हैं और उनकी जगह जसप्रीत बुमराह कप्तानी करते नजर आएंगे. टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा हाल ही में दूसरी बार पिता बने और उनके घर में नए सदस्य के रूप में बेटे की एंट्री हुई है. ऐसे में रोहित शर्मा के समर्थन में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ट्रेविस हेड सामने आए और उन्होंने बड़ा बयान दिया.
ADVERTISEMENT
ट्रेविस हेड ने क्या कहा ?
पर्थ के मैदान में अभ्यास करने के बाद मीडिया से बातचीत में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर कहा,
शतप्रतिशत मैं भी उनकी जगह होता तो ऐसे समय में परिवार के साथ ही रहना पसंद करता. मैं उनके फैसले का समर्थन करता हूं.
रोहित शर्मा की जगह कौन लेगा ?
टीम इंडिया के लिए पर्थ टेस्ट मैच की राह कठिन होती जा रही है. भारत के कप्तान रोहित शर्मा जहां दूसरी बार पिता बनने के चलते पर्थ टेस्ट मैच से बाहर रहने वाले हैं. वहीं शुभमन गिल के हाथ में चोट आ गई है. जिससे ये दोनों खिलाड़ी पर्थ टेस्ट मैच से बाहर रहने वाले हैं. इनकी जगह घ्रुव जुरेल, केएल राहुल या फिर देवदत्त पडिक्कल खेलते हुए नजर आ सकते हैं. क्योंकि इंडिया-ए के लिए खेलने के बाद पडिक्कल अभी तक भारत वापस नहीं लौटे हैं और टीम इंडिया के साथ जमकर अभ्यास कर रहे हैं. ऐसे में देखना होगा कि रोहित की जगह यशस्वी जायसवाल के साथ पर्थ के मैदान में कौन पारी की शुरुआत करता हुआ नजर आता है.
कबसे होगा सीरीज का आगाज ?
वहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर की पर्थ के मैदान में होगा. जबकि इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच पिंक बॉल से छह दिसंबर को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. जबकि सीरीज का अंतिम और पांचवां टेस्ट मैच अगले साल जवनरी के पहले सप्ताह में सिडनी के मैदान में होगा.
ये भी पढ़ें :-