ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम को विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों की बैटिंग ने निराश किया. दोनों सीनियर बल्लेबाज दबदबा कायम करने में नाकाम रहे. रोहित शर्मा पांच पारियों में 31 रन बना सके तो कोहली 10 पारियों में 190. इन दोनों दिग्गजों की असफलता के बीच एक युवा सितारे का खराब खेल छुप गया. वह भी इस दौरे पर भारतीय टीम की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा. यह खिलाड़ी है- शुभमन गिल. वे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच पारियों में 18.60 की औसत से 93 रन ही बना सके. इस दौरान 31 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा. लेकिन यह पहली बार नहीं है जब शुभमन गिल एशिया से बाहर की सीरीज में नाकाम रहे हैं.
ADVERTISEMENT
शुभमन ने 2020 में ऑस्ट्रेलिया दौरे से टेस्ट करियर का आगाज किया था. तब उन्होंने मेलबर्न में पहले ही टेस्ट में 45, नाबाद 35 रन बनाए थे. सिडनी में 50 और 31 की पारी खेली तो ब्रिस्बेन टेस्ट में सात और 91 रन बनाए. यह एशिया से बाहर उनका अभी तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा है. लेकिन ब्रिस्बेन में 91 रन की पारी के बाद से शुभमन का हाल बहुत बुरा है. जनवरी 2021 से साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्ट इंडीज और अब ऑस्ट्रेलिया में वे 18 पारियों में 17.64 की औसत से 300 रन बना पाए हैं. 36 रन इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर रहा जो उन्होंने जनवरी 2024 में साउथ अफ्रीका दौरे पर केप टाउन टेस्ट की पहली पारी में बनाया था.
शुभमन गिल का 2021 ब्रिस्बेन टेस्ट के बाद बुरा हाल
ब्रिस्बेन में भारत की जीत के बाद एशिया से बाहर टेस्ट में शुभमन गिल की पारियां कुछ इस तरह रही हैं- 28, 8, 17, 4, 13, 18, 6, 10, 29*, 2, 26, 36, 10, 31, 28, 1, 20, 13. वहीं भारत में खेले गए टेस्ट मैचों में उन्होंने चार शतक लगाए हैं जिनमें 128, 104, 110 और नाबाद 119 रन की पारियां शामिल रही हैं. उनका एक शतक बांग्लादेश दौरे पर चट्टोग्राम टेस्ट में आया था जहां उन्होंने 110 रन की पारी खेली थी. यह उनके करियर का पहला टेस्ट शतक था.
शुभमन गिल का कैसा है टेस्ट करियर
शुभमन ने अभी तक 32 टेस्ट खेले हैं जिनमें 35.05 की साधारण औसत के साथ 1893 रन बनाए हैं. पांच शतक के साथ सात अर्धशतक उन्होंने लगाए हैं. भारत में उनकी टेस्ट औसत 17 मैचों में 42 की है. ऑस्ट्रेलिया में 35.20, इंग्लैंड में 14.66, साउथ अफ्रीका में 18.50 और वेस्ट इंडीज में 22.50 की है.
ADVERTISEMENT