विराट कोहली ने हर किसी का इंतजार खत्म करते हुए पर्थ में शतक ठोक दिया है. ये उनके करियर का 30वां टेस्ट शतक और ओवरऑल 81वां शतक है. उनके बल्ले से 494 दिन टेस्ट में सेंचुरी निकली. कोहली ने पिछला टेस्ट शतक जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ठोका था. उन्होंने मार्नस लाबुशेन की गेंद पर चौका लगाकर 143 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. इसी के साथ उन्होंने सचिन तेंदुलकर का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया. कोहली का ऑस्ट्रेलिया में ये 7वां टेस्ट शतक है, जबकि सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया में छह टेस्ट शतक लगाए थे.
ADVERTISEMENT
कोहली भारत के लिए किसी विपक्षी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज भी बन गए हैं. सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 13, सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 और श्रीलंका के खिलाफ 9 शतक लगाए. जबकि कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 शतक ठोक दिए. कोहली ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले मेहमान बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. जैक हॉब्स ने 9 शतक लगाए. जबकि वैली हैमंड और विराट कोहली के नाम सात-सात शतक हो गए हैं.
कोहली के शतक के साथ ही भारत ने 487/6 पर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी. भारत ने पर्थ टेस्ट में जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया को 534 रन का टारगेट दिया.
कोहली को जश्न के लिए करना पड़ा इंतजार
कोहली को अपने शतक का जश्न मनाने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ा. दरअसल पूरे देश के साथ-साथ वो भी अपने सूखे का खत्म होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. 135वें ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने लाबुशेन की गेंद पर जोरदार शॉट लगाया. हालांकि उनके शॉट को रोकने की फील्डर ने काफी कोशिश की. फील्डर ने डाइव लगाकर गेंद पर टच किया, मगर गेंद को रोकने में असफल रहा. इसके बावजूद कोहली को पता नहीं था कि उन्होंने चौका लगा दिया. उन्होंने पूछा भी कि क्या ये बाउंड्री है. अंपायर की तरफ से सिग्नल मिलने के बाद कोहली ने हेलमेट उतारकर जश्न मनाया.
ये भी पढ़ें: