Virat Kohli Century Reaction : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जाने वाले मैदान में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने शानदार शतक ठोका. कोहली ने जैसे ही चौका जड़कर अपना शतक पूरा किया. इसके साथ ही टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने भारत की पहली पारी घोषित कर दी. जिससे भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट मैच में चेज करने के लिए 533 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है.
विराट कोहली ने ठोका शतक
विराट कोहली ने पर्थ टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत के लिए दूसरी पारी में 143 गेंदों में आठ चौके और दो छक्के से 100 रनों की नाबाद पार खेली. जिससे कोहली ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का 30वां शतक जबकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का 81वां शतक जमाया. विराट कोहली ने शतक जड़ने के बाद स्टैंड्स में बैठी पत्नी अनुष्का शर्मा को फ्लाइंग किस दिया. जबकि इसके बाद एडम गिलक्रिस्ट के साथ बातचीत में बड़ा बयान दिया.
विराट कोहली ने क्या कहा ?
विराट कोहली ने शतक जड़ने के बाद कहा,
इस पूरे समय के दौरान अनुष्का शर्मा मेरे साथ थी. मैदान के बाद मेरे साथ क्या चल रहा था. इसके बारे में सब कुछ अनुष्का जानती थी. वो जानती है कि जब मैं अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा था तो मेरे दिमाग में क्या चल रहा था. मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो सिर्फ दिखावे के लिए घूमता रहता है. मुझे देश के लिए प्रदर्शन करने पर गर्व है.
भारत ने दिया 534 रनों का लक्ष्य
यशस्वी जायसवाल की 297 गेंदों में खेली गई 15 चौके और तीन छक्के से 161 रन की पारी. इसके बाद विराट कोहली का शतक पूरा होते ही टीम इंडिया ने छह विकेट पर 487 रन के स्कोर पर पारी घोषित कर दी .कोहली के साथ नितीश कुमार रेड्डी 27 गेंद में तीन चौके और दो छक्के से 38 रन बनाकर नाबाद रहे. जिससे भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चेज करने के लिए 534 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है.
ये भी पढ़ें: