WTC Points Table Updated : सिडनी के मैदान में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जैसे ही भारत को पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के अंतिम टेस्ट मैच में हराया. इसके साथ ही टीम इंडिया के WTC फाइनल में जाने का सपना धरा रह गया. जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 10 साल बाद अपने घर में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के साथ अब WTC फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. जिससे WTC फाइनल का मुकाबला अब जून माह में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा.
ADVERTISEMENT
टीम इंडिया हुई WTC फाइनल से बाहर
सिडनी के मैदान में ऑस्ट्रेलियाई टीम को चेज करने के लिए टीम इंडिया ने सिर्फ 162 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसे ऑस्ट्रेलिया ने जसप्रीत बुमराह के चोटिल होकर बाहर होने से आसानी से हासिल कर लिया. अब ऑस्ट्रेलियाई टीम का जीत प्रतिशत 61.46 से बढ़कर 63.73 हो गया है. जबकि भारत का जीत प्रतिशत 52.78 से घटकर 50.00 का ही रह गया और उसके WTC फाइनल में जाने की उम्मीदें धूमिल हो चुकी है. इस तरह टीम इंडिया लगातार तीसरी बार जहां ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी तो पिछले दो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने वाली भारतीय टीम को अब बड़ा झटका लगा. जबकि साउथ अफ्रीकी टीम पहले ही WTC फाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी थी.
श्रीलंका दौरे से ऑस्ट्रेलिया को नहीं पड़ेगा फर्क
भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 3-1 से जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम अब श्रीलंका दौरे पर जाएगी. जहां पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेली जानी है. लेकिन इसके रिजल्ट का ऑस्ट्रेलियाई टीम पर फर्क नहीं पड़ेगा. अगर श्रीलंका दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम अब दोनों मैच हार भी जाती है तो भी वह WTC फाइनल से बाहर नहीं हो सकेगी.
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT