INDvsBAN: टीम इंडिया के लिए बुरी खबर! रोहित शर्मा तीसरे वनडे और टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले से बाहर

भारत के कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश दौरे पर तीसरे वनडे से बाहर हो सकते हैं.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारत के कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश दौरे पर तीसरे वनडे से बाहर हो गए हैं. साथ ही टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भी शायद ही खेल पाए. स्पोर्ट्स तक को सूत्रों के हवाले से यह खबर मिली थी. अब टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस पर मुहर लगा दी है. रोहित को मीरपुर में खेले गए दूसरे वनडे के दौरान फील्डिंग में चोट लगी थी. मोहम्मद सिराज की गेंद पर स्लिप में आए कैच को लपकने की कोशिश में वे चोटिल हुए. गेंद उनके बाएं हाथ के अंगूठे के पास लगी और खून बहने लगा. उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. फिर वे फील्डिंग के लिए नहीं आए. हालांकि बैटिंग के दौरान नौवें नंबर पर वे उतरे और 28 गेंद में नाबाद 51 रन बनाए. वे भारत को लक्ष्य के करीब ले गए लेकिन जीत पांच रन दूर रह गई.

 

रोहित शर्मा की चोट के बारे में सूत्रों ने स्पोर्ट्स तक को बताया कि उनका स्कैन कराया गया. रिपोर्ट्स आने के बाद उन्हें रेस्ट करने के लिए कहा गया. इस वजह से वे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच मिस कर सकते हैं. साथ ही पहले टेस्ट भी शायद ही खेल पाए. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी हालत पर नज़र बनाए हुए हैं. इस बारे में जल्द ही आधिकारिक ऐलान हो जाएगा.

 

द्रविड़ ने क्या कहा

स्पोर्ट्स तक की खबर पर टीम इंडिया के मुख्य कोच द्रविड़ ने मुहर लगाते हुए मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि रोहित शर्मा तीसरे वनडे में नहीं खेल पाएंगे. वे वापस मुंबई जाएंगे और वहां डॉक्टर से सलाह मशविरा लेंगे. उनका टेस्ट सीरीज में खेलना भी मुश्किल है. हालांकि कोच ने कहा कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा. रोहित शर्मा ने मैच के बाद बताया कि अंगूठे में फ्रेक्चर नहीं है लेकिन गेंद लगने से डिसलोकेट यानी हड्डी अपनी जगह से हिल गई है. इसी वजह से वे बैटिंग के लिए उतर सके.

 

रोहित के अलावा तेज गेंदबाज कुलदीप सेन और दीपक चाहर भी बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी वनडे में नहीं खेल पाएंगे. द्रविड़ ने यह जानकारी दी. कुलदीप पीठ में अकड़न के चलते दूसरे वनडे में नहीं खेल पाए थे. चाहर की हैमस्ट्रिंग खिंच गई थी. वे दूसरे वनडे में केवल तीन ओवर फेंक सके.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share