बड़ी खबर: रोहित शर्मा कोविड नेगेटिव, अहम मैच से पहले बल्‍लेबाजी के लिए उतरे, अब इंग्‍लैंड की खैर नहीं

टीम के कप्तान रोहित शर्मा कोरोना नेगेटिव हो गए हैं. इसके साथ ही वे आइसोलेशन से बाहर हो गए हैं. 

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अच्छी खबर है. टीम के कप्तान रोहित शर्मा कोरोना नेगेटिव हो गए हैं. इसके साथ ही वे आइसोलेशन से बाहर हो गए हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज से पहले नेट प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. रोहित एजबेस्टन टेस्ट से पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इस वजह से वे टेस्ट मुकाबले से बाहर हो गए थे. उनकी जगह जसप्रीत बुमराह को कप्तानी संभालनी पड़ी.

 

 

 

 

रोहित शर्मा  ने एजबेस्टन में 3 जुलाई को नेट्स में बैटिंग प्रैक्टिस की. करीब एक सप्ताह बाद वे फिर से बैटिंग प्रैक्टिस करते दिखे. भारतीय टी20 टीम को 3 जुलाई को नॉर्थम्पटनशर के खिलाफ वॉर्म अप टी20 मुकाबला भी खेलना है. लेकिन रोहित शर्मा इस मुकाबले में नहीं उतरेंगे. इस मुकाबले में दिनेश कार्तिक भारत की कप्तानी कर रहे हैं. माना जा रहा है कि वे इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 से वापसी कर सकते हैं. भारत और इंग्‍लैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज एजबेस्‍टन टेस्‍ट खत्‍म होने के एक दिन बाद ही शुरू हो जाएगी. सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार 7 जुलाई को खेला जाएगा. इसके बाद बाकी बचे दोनों मैच शनिवार और रविवार यानी 9 और 10 जुलाई को खेले जाएंगे. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share