World Record Alert : जो रूट ने लॉर्ड्स में रचा इतिहास, राहुल द्रविड़ को पछाड़ टेस्ट क्रिकेट में बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

World Record Alert : लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दौरान करुण नायर का शानदार कैच लेते ही इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जो रूट ने इतिहास रच दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

जो रूट 1

1/7

|

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान में जारी है. इस टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जो रूट ने इतिहास रचते हुए एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. 

जो रूट 2

2/7

|

जो रूट ने लॉर्ड्स के मैदान में भारत के खिलाफ अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का 37वां शतक जमाया. जबकि भारत के खिलाफ 3000 और उससे अधिक टेस्ट रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी बने. 

जो रूट 3

3/7

|

जो रूट ने बैटिंग में जहां कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए. वहीं रूट ने जैसी ही फील्डिंग के दौरान करुण नायर के बेहतरीन कैच एक हाथ से लपका तो उनके नाम एक वोर्क्द रिकॉर्ड जुड़ गया और उन्होंने राहुल द्रविड़ को पछाड़ दिया. 

जो रूट 4

4/7

|

इंग्लैंड के जो रूट अब टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे अधिक कैच लेने वाले फील्डर बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने राहुल द्रविड़ को पछाड़ दिया है. जो रूट के नाम कुल 211 कैच हो गईं हैं. 

राहुल द्रविड़ 5

5/7

|

जो रूट के बाद इस लिस्ट में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और हेड कोच रह चुके राहुल द्रविड़ का नाम आता है. द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट में अभी तक सबसे अधिक 210 कैच लपकी थी.  

महेला जयवर्धने  6

6/7

|

राहुल द्रविड़ के बाद इस लिस्ट में श्रीलंका के महेला जयवर्धने का नाम आता है. जयवर्धने भी टेस्ट क्रिकेट में 205 कैच ले चुके हैं. 

स्टीव स्मिथ

7/7

|

महेला जयवर्धने के बाद इस लिस्ट में साउथ अफ्रीका के जैक्स कैलिस का नाम जुड़ा है. कैलिस के नाम 200 कैच दर्ज हैं तो इस लिस्ट के टॉ-5 ने एकमात्र एक्टिव खिलाड़ी स्टीव स्मिथ हैं. स्मिथ भी 200 कैच ले चुके हैं. 

Related Photo-Gallery
follow whatsapp