आईपीएल 2025 सीजन के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. जिसके लिए शुभमन गिल को टेस्ट क्रिकेट का नया कप्तान चुना गया. जबकि ऋषभ पंत उपकप्तान बने हैं. गिल को कप्तान बनाए जाने के बाद तमाम दिग्गज उनको बधाई दे रहे हैं तो हरभजन सिंह ने इंग्लैंड दौरे के लिए उनको एक चेतावनी भी दे डाली है.
ADVERTISEMENT
हरभजन सिंह ने गिल को चेताया
भारत के पूर्व क्रिकेटर और वर्ल्ड चैंपियन रह चुके स्पिनर हरभजन सिंह ने पीटीआई से बातचीत में कहा,
शुभमन गिल जैसे युवा का कप्तान होना वाकई काफी शानदार है. जिन्होंने फ्रेंचाइज क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है. लेकिन ये गिल के लिए काफी कठिन दौरा होने जा रहा है. ये एक युवा टीम है और विराट कोहली व रोहित शर्मा के नहीं होने से अचानक टीम में एक खालीपन आ गया है. इस खालिपन को भरने के लिए गिल को आगे आकर लीडरशिप दिखानी होगी.
हरभजन सिंह ने आगे कहा,
मैं सभी लोगों से ये भी कहना चाहूंगा कि भले ही यह दौरा उनके अनुकूल नहीं है लेकिन जल्द ही उनका आकलन नहीं करे. भले ही वह जीत नहीं पाए तो भी कोई बात नहीं. मुझे विश्वास है कि इस दौरे पर जाने वाले सभी खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करेंगे.
भारत और इंग्लैंड के बीच कबसे होगा टेस्ट सीरीज का आगाज ?
आईपीएल 2025 सीजन के बीच रोहित शर्मा ने जैसे ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया. उसके बाद से शुभमन गिल का नाम सबसे आगे चल रहा था. गिल अब टेस्ट टीम इंडिया के युवा कप्तान बन चुके हैं. इसके साथ ही गिल युग का आगाज होगा और वह टेस्ट टीम इंडिया की विरासत को अपने कंधे में उठाकर आगे बढ़ाना चाहेंगे. शुभमन गिल अभी तक भारत के लिए 32 टेस्ट मैचों में 1893 रन बना चुके हैं. अब वह बतौर कप्तान खुद को फिर से सबके सामने साबित करना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें :-
एमएस धोनी ने IPL 2025 से जाते-जाते बता दिया रिटायरमेंट का पूरा प्लान, बोले- इस वक्त लूंगा फैसला
ADVERTISEMENT