अजिंक्य रहाणे का KKR से कट सकता है पत्ता, केएल राहुल को फ्रेंचाइज बना सकती है अगला कप्तान, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

अजिंक्य रहाणे की केकेआर से कप्तानी जा सकती है और उनकी जगह केएल राहुल की एंट्री हो सकती है. केएल राहुल को ट्रेड इन के तहत लाया जा सकता है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

मैच से पहले ट्रेनिंग में केएल राहुल

Story Highlights:

अजिंक्य रहाणे की केकेआर से कप्तानी जा सकती है

उनकी जगह केएल राहुल ले सकते हैं

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल 2025 बेहद खराब रहा. श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स में चले गए और टीम को अजिंक्य रहाणे को अपना नया कप्ता बनाना पड़ा. इसका नतीजा ये रहा कि केकेआर की टीम ज्यादा खास नहीं कर पाई. अय्यर की कप्तानी में टीम साल 2024 में चैंपियन बनी थी लेकिन बाद में टीम ने अय्यर को रिलीज कर दिया जिसके बाद पंजाब किंग्स ने उन्हें 26.75 करोड़ रुपए में खरीदा. फाइनल में पंजाब को हार मिली. वहीं केकेआर ने 8वें पायदान पर सीजन खत्म किया. 

IND VS ENG: टीम इंडिया ने 15वीं बार गंवाया टॉस, शुभमन गिल की भी फूटी किस्मत, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

ट्रेड इन के तहत होगी डील

केकेआर ने आईपीएल 2025 में कई अहम फैसले लिए. इस दौरान उन्होंने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपए में खरीदा. ऐसे में माना जा रहा था कि वो टीम के नए कप्तान बनेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और फ्रेंचाइज ने रहाणे को ये जिम्मेदारी सौंपी.  लेकिन अब टीम साल 2026 में कुछ और अलग करना चाहती है. 

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार केकेआर यहां केएल राहुल को ट्रेड डील के तहत ले सकती है. राहुल ने साल 2025 सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला जहां उन्होंने 14 करोड़ रुपए में खरीदा गया था. राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ छोड़कर आए थे. राहुल अगर केकेआर में आते हैं तो वो मिडिल ऑर्डर को फिक्स कर सकते हैं. वहीं अगर जरूरत पड़ी तो वो विकेटकीपिंग भी कर सकते हैं. इसके अलावा वो कप्तान भी बन सकते हैं.

KKR ने चंद्रकांत पंडित और भरत अरुण से बनाई दूरी

केकेआर ने यहां टीम के हेड कोच रह चुके चंद्रकांत पंडित से दूरी बना ली है. पंडित तीन सीजन तक केकेआर के कोच रहे थे. लेकिन अब उन्होंने फ्रेंचाइज का साथ छोड़ दिया है. इसके अलावा पूर्व भारतीय कोच भरत अरुण भी अलग हो चुके हैं. भरत अरुण अब लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा बन चुके हैं. कुछ रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि ऑयन मॉर्गन केकेआर के नए कोच और जहीर खान फ्रेंचाइज के नए गेंदबाजी कोच बन सकते हैं. 

'क्रिकेट की दुनिया को एक नया सुपरस्टार मिलने वाला है', ओवल टेस्ट से पहले अश्विन ने इंग्लैंड के इस युवा खिलाड़ी की कर दी भविष्यवाणी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share