भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खत्म हो चुकी है. दोनों टीमों ने कमाल का प्रदर्शन किया और टेस्ट क्रिकेट को फिर से जिंदा कर दिया. दोनों ही टीमों के बीच सभी 5 मैच 5 दिन तक चले जहां अंतिम टेस्ट भारत ने 6 रन से जीत सीरीज को ड्रॉ पर खत्म किया. जीत के हीरो मोहम्मद सिराज रहे जिन्होंने मैच में 9 विकेट लिए. यह भारत की टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम रनों से जीत है.
ADVERTISEMENT
IND vs ENG: 'कोई भी रोते हुए बिस्तर पर...', बेन स्टोक्स ने ओवल टेस्ट गंवाने के बाद लड़ाई-झगड़े पर तोड़ी चुप्पी
प्लेयर ऑफ द मैच बने सिराज
सिराज ने मैच के बाद कहा, "मैं बहुत खुश हूं. हमने पहले दिन से आखिरी दिन तक पूरी मेहनत की. मेरा प्लान था कि मैं अपनी गेंदों को सही जगह डालूं और दबाव बनाऊं. इसके बाद जो हुआ, वो बोनस था." सिराज को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.
मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड को 35 रन चाहिए थे और उनके पास चार विकेट थे. लेकिन सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने मिलकर इंग्लैंड के बल्लेबाजों को कोई मौका नहीं दिया. सिराज ने कहा, "मैं हमेशा खुद पर भरोसा रखता हूं. मैं किसी भी स्थिति में जीत हासिल कर सकता हूँ."
रवींद्र जडेजा ने दिया था स्पेशल मैसेज
सिराज ने लॉर्ड्स टेस्ट का जिक्र करते हुए बताया कि रवींद्र जडेजा ने उन्हें अपने पिता को याद करने और उनके लिए शानदार प्रदर्शन करने की सलाह दी थी. लॉर्ड्स में भारत को हार मिली थी, लेकिन सिराज ने ओवल में कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने कहा, "लॉर्ड्स में हार दिल तोड़ने वाली थी. जड्डू भाई ने कहा था कि अपनी गेंदबाजी पर भरोसा रखो और पापा के लिए यह करो."
सिराज ने अपनी पहली ही ओवर में पुरानी गेंद से कमाल दिखाया. उनकी हर गेंद खास थी. उन्होंने पूरे मैच में 9 विकेट लिए, जिसमें दूसरी पारी में 5 विकेट शामिल थे. सिराज ने हैरी ब्रूक के कैच छूटने की घटना को भी अहम बताया. उन्होंने कहा, "अगर वो कैच पकड़ा जाता, तो शायद आज हम यहां नहीं होते. लेकिन ब्रूक ने जिस तरह बल्लेबाजी की, उसका जवाब नहीं." इस जीत के साथ भारत ने इंग्लैंड को कड़ी टक्कर दी और सीरीज को बराबरी पर खत्म किया. सिराज ने कहा, "मैंने गूगल से एक तस्वीर डाउनलोड की थी, जिसमें लिखा था 'बिलीव' (विश्वास). मैंने सोचा था कि मैं यह कर सकता हूं."
ADVERTISEMENT